कितना खतरनाक है ये आधार कार्ड *

AadharImg
झुग्गी झोपडी बस्तिओं, पुनर्वास बस्तिओं जिनके पास राशन कार्ड, वोटर कार्ड तक
नहीं है, कोई पहचान पत्र नहीं, कोई सथाई आवास प्रमाण पत्र नहीं वे सभी लोग अपने
विधायक से फार्म साइन करवाकर स्मार्ट कार्ड बनवा रहे हैं यानि कोई भी बिना किसी
प्रमाण के आधार कार्ड बनवा सकता है. क्या पहले से  मोजूद राशनकार्ड,
कालेज-दफ्तर का पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैनकार्ड और वोटर कार्ड कम थे जो अब इस
नए आधार कार्ड की जरुरत पड़ गई.  आखिर कोई बताएगा कि इस कार्ड से वो कोनसा
फायेदा  होगा जो पहले वाले मोजुदा कार्ड से नहीं होगा. क्या सरकार बताएगी कि इस
कार्ड के बनने से गरीबों तक सभी योजनायें पहुँच जायेंगी. क्या भ्रष्टाचार ख़तम
हो जायेगा.  UIDAI  ने इस काम के लिये तीन कम्पनिओं को चुना है असेंचर,
महिंद्रा सत्यम मोर्फो, और एल-1 identity सोलुशन कम्पनी.  एल-१ identity सोलुशन
कम्पनी के टॉप प्रबंधन में ऐसे लोग हैं जिनका अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए और
दुसरे सैनिक संगठनो से रिश्ता रहा है. यह कम्पनी अमरीका की सबसे बड़ी डिफेंस
कम्पनिओं में से एक है जो 25  देशों में  फेस डिटेक्शन और इलेक्ट्रोनिक
पासपोर्ट आदि जैसी चीजों को बेचती है. अमरीका के होमलैंड सेकुरिटी डिपार्टमेंट
और US  स्टेट डिपार्टमेंट के सारे काम इस कम्पनी के पास हैं. ये पासपोर्ट से
लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बनाकर देती है.   सीआईए के जार्ज टेनेट जो सीआईए के
डाइरेक्टर रह चुके हैं और उन्होंने इराक के खिलाफ झूठे सबूत इकठे किये थे कि
उसके पास महाविनाश के हथियार हैं. उनको इस कम्पनी में शामिल किया गया था. यह
जानकारी इस कम्पनी के सीईओ ने 2006 में दी थी.
इन कम्पनिओं में किसी का रिश्ता अमरीका कि आर्मी टेक्नोलोजी साइंस
बोर्ड, आर्म्ड फ़ोर्स क्मुनिकेशन एंड इलेक्ट्रोनिक असोसिअशन, आर्मी नॅशनल साइंस
सेंटर advaisary  बोर्ड  और ट्रांसपोर्ट सेकुरिटी जैसे संगठनो से रहा है.  अब
सवाल ये है कि सरकार इस तरह कि कम्पनिओं को भारत के लोगों कि सारी जानकारी देकर
क्या करना चाहती है.  एक तो ये कम्पनिया पैसा कमायेंगी  और साथ ही पूरे तंत्र
पर इनका कब्ज़ा होगा. इस कार्ड के बनने के बाद भारत की  जान्कारिओं का क्या क्या
दुरूपयोग  हो सकता है यह सोच कर ही कलेजा कांप उठता है. इस कार्ड को पढने वाली
मशीन भी ये कम्पनिया बनायेंगी सारा डाटाबेस इनके पास होगा जिसका ये मनचाहा
इस्तेमाल कर सकेंगी.  इस कार्ड को बनाने में हाई लेवल बायोमैट्रिक और
इन्फोर्मशन  टेक्नोलोजी का इस्तेमाल होगा. इससे नागरिको की प्राइवेसी का
हनन होगा इस लिये दुनिया के विकसित देशों में इस कार्ड का विरोध हो रहा है.
जर्मनी, अमरीका और हंगरी ने अपने कदम पीछे खिंच लिये हैं.
इंडो ग्लोबल सोशल सोसाइटी ने कई गड़बडियो और सुरक्षा के सवाल उठा दिए हैं.
इंग्लॅण्ड में यह योजना आठ साल चली. करीब 250 मिलियन पौंड खर्च किये गए. हाल ही
में इसे बंद कर दिया गए. इंग्लॅण्ड की सरकार को असलियत जल्दी ही समझ आ गई और
उसके 800 मिलियन पौंड बच गए.
करीब सो साल पहले महत्मा गाँधी ने
अपना पहला सत्याग्रह दक्षिण अफ्रीका में किया. 22  अगस्त  1906 को दक्षिण
अफ्रीका की सरकार ने एशियाटिक ला अमेंडमेंट लागू किया इसके तहत ट्रांसवाल इलाके
के सारे भारतीयों को रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर अपने फिंगर प्रिंट्स देने थे, जिससे
उनका परिचय पत्र बनना था जिसे हर समय अपने पास रखने की हिदायत दी गई थी.ना रखने
पर सजा भी तय  कर दी थी.  गाँधी जी ने इसे काला कानून बताया. जोहान्सबर्ग में
तीन हज़ार भारतीओं को साथ लेकर उन्होंने मार्च किया. अगर आज गाँधी जी होते तो
जरुर UID  का विरोध करते.     आधार के चीफ नंदन निलकनी ने खुद ही नेल्सन कम्पनी
के कन्जूमर 360 के कार्यकरम के दौरान उन्होंने बताया की भारत के एक
तिहाई कन्जूमर बैंकिंग और सामाजिक सेवा की पहुँच से बाहर हैं ये लोग गरीब हैं
इस लिये खुद बाज़ार तक नहीं पहुँच सकते . पहचान नंबर मिलते ही मोबाइल फ़ोन के
जरिये इन तक पहुंचा जा सकता है. इसी कार्यक्रम में नेल्सन कम्पनी के चेयर मेन
ने कहा की UID  सिस्टम से कम्पनिओं का फायेदा पहुंचेगा.  एक ना एक दिन ये
अभियान भी फ्लाप होगा और तब तक इस परियोजना पर देश का कई हज़ार करोड़ रूपए खर्च
हो चुके होंगे.

चन्द्र प्रकाश शर्मा

3 COMMENTS

  1. देश को निराधार बनाने का एक और तरीका ये आधार कार्ड नहीं है क्या ?

  2. निसंदेह यह आधार कार्ड देश को विदेशी ताकतों का गुलाम बनाने और आर्थिक शोषण करने का एक सशक्त माध्यम है. देश के विरुद्ध यह षड्यंत्र वर्तमान सरकार और कारपोरेट्स मिल कर कर रहे हैं. जनता स्वयं सोचे कि इन दुर्जन शक्तियों का क्या करना है, इनसे कैसे और कब निपटना है.

  3. महेंद्र गुप्ता जी, आपने ठीक कहा है| लेकिन अदूरदर्शी लोगो को लकीर नहीं, सांप को देखना होगा| देश की वर्तमान स्थिति में यह सब ऐसे ही होता रहेगा क्योंकि प्रारंभ से ही सामान्य भारतीय जीवन की कार्यशैली में मध्यमता और अयोग्यता जैसे जुगाड़ में कोई सुधार होने के विपरीत अब भ्रष्टाचार व अनैतिकता राष्ट्रीय चरित्र का आधार बन चुके हैं| उदाहरणार्थ, परिवार में स्वस्थ, शिक्षित व योग्यता से परिपूर्ण पिता घर में भोजन के अतिरिक्त हर प्रकार की आधुनिक उपलब्धियां जुटा पायेगा| इसके विपरीत रोगी, अशिक्षित व शराबी पिता चोरी और मक्कारी करता घर, समाज, और देश को कोई योगदान नहीं दे पायेगा| भारत को अच्छा नेत्रित्व चाहिए; भारत को श्री नरेन्द्र मोदी चाहिए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,108 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress