मनोरंजन सिनेमा

2025: बॉक्‍स ऑफिस पर दबदबा बनाने वाली टॉप 5 एक्‍ट्रेस

सुभाष शिरढोनकर

साल 2025 अब आखिरी सांसे गिन रहा है। हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिनमें कई बड़े स्टार्स की फिल्में हैं हालांकि इनमें से कुछ ही ब्लॉकबस्टर बन पाई। कुछ हिट हुई  तो कुछ ने औसत बिज़नेस किया लेकिन ज्‍यादातर फिल्‍में फ्लाप ही साबित हुईं।

पिछले कुछ बरसों से हिंदी सिने जगत में धूम मचाने वाली दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्‍ट्रेसेस, इस साल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने वाली टॉप 5 एक्ट्रेसेस की लिस्ट से पूरी तरह गायब रहीं। उनकी जगह कुछ बेहद नये चौंकाने वाले नाम सामने आये।

रश्मिका मंदाना

14 फरवरी, 2025 को रिलीज पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’, वर्ल्डवाइड 797.34 करोड़ की कमाई करते हुए साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। फिल्म में विक्की कौशल के अपोजिट रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं। इस तरह रश्मिका मंदाना इस साल टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर रहीं।

अनीत पड्डा

अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसी नई स्टार कास्ट वाली म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई और साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 579.23 करोड़ की बंपर कमाई करते हुए देश और दुनियाभर में खूब धमाल मचाया।

खासकर ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाने वाली एक्‍ट्रेस अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग और लुक से दर्शकों को दीवाना बना दिया। एक एल्‍जाइमर रोग से ग्रसित लड़की के किरदार में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। इस तरह वह साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं।

कियारा आडवाणी

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अयान मुखर्जी निर्देशित साल की मच अवेटेड बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्‍त, 2025 को रिलीज हुई। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्‍म की शुरुआत काफी शानदार हुई।

लेकिन बाद में बॉक्‍स ऑफिस पर ये फिल्‍म अचानक लड़खड़ा गई। फिल्‍म की ज्‍यादा लागत को देखते हुए वर्ल्डवाइड 303.22 करोड़ कमाई के बावजूद फिल्‍म ब्लॉकबस्टर या सुपर हिट का टैग हासिल करने से चूक गई  लेकिन फिल्‍म की कमाई को देखते हुए कियारा लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना स्‍थान बना पाने में कामयाब रहीं।

जनेलिया देशमुख

 20 जून, 2025 को रिलीज हुई फिल्‍म ‘सितारे जमीन पर’ से  आमिर खान ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया। उनके अपोजिट  एक्‍ट्रेस जनेलिया देशमुख की भी एक लंबे अरसे बाद सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी हुई।  266.49 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली इस फिल्‍म को देश और दुनिया में काफी पसंद किया गया।

इस तरह ‘सितारे जमीन पर’ साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म होने के नाते जेनेलिया देशमुख ने  साल 2025 की बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी दावेदारी साबित की।

वाणी कपूर

अजय देवगन की फिल्‍म ‘रेड 2’ में उनके अपोजिट वाणी कपूर मुख्‍य भूमिका निभाते हुए दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। 1 मई, 2025 को रिलीज इस फिल्‍म ने न केवल रिलीज के पांच दिनों में अपनी लागत निकाल ली, बल्कि बाद के दिनों में दुनियाभर में 243.06 करोड़ का कारोबार किया।  इसी के साथ वाणी कपूर साल 2025 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली एक्‍ट्रेसों की लिस्ट में 5 वें नंबर पर अपने स्‍थान बना पाने में कामयाब रहीं।

सुभाष शिरढोनकर