‘सराहना’ के बाद ‘व्‍यावसायिक सफलता’ के इंतजार में अलाया एफ

सुभाष शिरढोनकर

28 नवंबर 1997 को मुंबई में एक्‍ट्रेस पूजा बेदी की बेटी के तौर पर पैदा हुई एक्‍ट्रेस अलाया एफ की शुरूआती पढाई मुंबई के जमुना बाई नर्सरी स्कूल में हुई। उसके बाद वह आगे की पढाई उन्होंने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से पूरी की। अलाया ने न्यूयार्क फिल्म ऐकेडमी से एक साल का एक्टिंग कोर्स भी किया है।

अलाया एफ की जर्नी दूसरे स्‍टार किडस से थोड़ा अलग रही । उन्‍होंने सैफ अली खान के साथ फैमिली कॉमेडी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (2020) से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था।  इस डेब्यू फिल्‍म के साथ ही उन्‍होंने सभी का ध्यान खींचा। इसमें एक अलग तरह के किरदार को बखूबी निभा कर उन्‍होंने इस बात का संकेत दिया कि वह इस इंडस्‍ट्री में लम्बी पारी खेलने का इरादा लेकर आई है।

पहली फिल्म के जरिए ढेर सारी संभावनाएं पैदा करने के बाद कई मेकर्स उनके साथ अपनी फिल्में शुरू करने की योजना बनाने लगे थे लेकिन तभी कोराना आ गया । उसके बाद उनको दूसरी फिल्‍म के लिए 2 साल तक इंतजार करना पड़ा। 

फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (2020) के बाद अब तक वे ‘फ्रेडी’ (2022), एकता कपूर की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘यू टर्न’ (2023), अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ (2023), ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (2024) और ‘श्रीकांत’ (2024) जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।

फिल्‍म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ (2023) में उनके अपोजिट करण मेहता थे। एक सिंगर से प्रभावित होकर उसके प्‍यार में पड़ जाने वाली लड़की कहानी पर बेस्‍ड यह फिल्‍म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्‍म में अलाया ने अपने काम से हर किसी पर गहरा असर छोड़ा।

फिल्‍म ‘श्रीकांत’ (2024) में अलाया एफ और राजकुमार राव पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आए। फिल्‍म में काम करते हुए राजकुमार राव ने अलाया एफ को आज के दौर की सबसे होनहार अभिनेत्रियों में से एक बताया।

एक नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्‍म ‘श्रीकांत’ (2024) में अलाया एफ ने आलिया भट्ट की तरह अपने किरदार को बेहद  वास्‍तविक अंदाज में निभाकर हर किसी को हतप्रभ कर दिया था। 

अलाया एफ ने जिस तरह फिल्मों में मजबूत महिलाओं वाले किरदार निभाये और खासकर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘फ्रैडी’ (2022) में कैनाज नाम की लड़की का किरदार निभाया जिसमें पोजेटिव और नेगेटिव दोनों तरह के शेड थे।

डिज्‍नी प्‍लस हॉट स्‍टार पर ऑन स्‍ट्रीम हुई फिल्‍म ‘फ्रैडी’ (2022) साल 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म यू-टर्न का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्‍म के लिए हर किसी ने अलाया के काम की जमकर सराहना की।

उस किरदार में अलाया को देखने के बाद बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चौपड़ा को लगा कि अलाया का वह किरदार ‘एतराज’ में उनके व्‍दारा निभाये गये किरदार की तुलना में ज्‍यादा स्‍स्‍ट्रॉग था। अलाया एफ के काम की प्रशंसा करते हुए प्रियंका ने उस वक्‍त उन्‍हैं बॉलीवुड की अगली संभावित सुपरस्टार तक बता दिया था ।  

अलाया की जमकर प्रशंसा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, ‘मुझे वाकई अलाया बहुत पसंद है  क्‍योंकि उनका नजरिया बहुत यूनिक है।  वह दूसरों की तरह बनने की कोशिश नहीं करती हैं।’

अलाया एफ एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं और अपनी फिगर को मेंटेन करने के लिए खूब मेहनत भी करती हैं। कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी अलाया गोल्‍डी सोहेल के म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।  

अलाया अपनी मां पूजा बेदी के साथ सोनी टीवी के एक रियलिटी शो ‘मां एक्‍सचेंज’ (2011) में एक पार्टिसिपेंट के तौर पर शामिल हुईं, अलाया के ग्‍लैमर और बेपनाह खूबसूरती ने ऑडियंस पर गहरा असर छोड़ा कि वह अचानक चर्चाओं में आ गई थीं।

दमदार अभिनय के साथ ही शानदार फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाली अलाया एफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,467 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress