आर्यन खान व ड्रग माफिया

0
348

आर्यन खान से रिलेटेड मुम्बई क्रूज़ ड्रग्स रिलेटेड केस NCB से NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को ट्रान्सफर किया जा रहा है …!  इसका स्पष्ठ अर्थ ये होता है कि आर्यन खान, SRK व बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से माने जाने बड़े लोग केवल ड्रग्स के कारोबार में ही लिप्त नहीं हैं, बल्कि उनका मुस्लिम माफियाओं व इस्लामिस्ट जिहादियों के साथ  आतंकवादी गतिविधियों में संलग्न होने का सन्देह भी है…! NCB की इन्वेस्टिगेशन में निश्चित ही कुछ ऐसे अकाट्य क्लू मिले होंगे जिसके कारण यह केस NIA को हैंड ओवर किया जा रहा है …! NIA केन्द्र की स्वतंत्र आर्गेनाइजेशन है, यानि NIA को किसी भी स्टेट में वहाँ के प्रशासन वह पुलिस डिपार्टमेंट से किसी भी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती, वे किसी की भी जाँच कर सकते हैं और किसी को भी अरेस्ट कर सकते हों …. चाहे स्टेट का चीफ मिनिस्टर ही क्यों न हो, यदि उसके विरुद्ध किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी या षडयंत्र (विशेषकर देश की सुरक्षा से संबंधित) में इन्वॉल्व होने का सन्देह होता है या कोई प्रूफ मिलता है तो उसे भी नहीं बक्सा जाता …!  मुझे लगता है कि NCB से NIA को केस हैंड ओवर करने का मतलब है उद्धव ठाकरे, शरद पँवार, नवाब मालिक जैसे एक्सटॉर्शनिस्ट, षड्यंत्रकारी, अति-भ्रष्ट नेताओं तथा बॉलीवुड की कई हस्तियों को; जो ड्रग्स रैकेट, मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले, अंडरवर्ल्ड माफियाओं के कारोबार एवम इस्लामिस्ट जिहादियों व अन्य देशद्रोही एक्टिविटीज में बुरी तरह से लिप्त हैं अथवा उनको सहयोग व शरण देते हैं को एक्सपोज करना है …!  पूरा देश जानता है कि जब से उद्धव के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महा-अघाड़ी सरकार बनी है महाराष्ट्र पूरी तरह से भ्रष्ट नेताओं, अंडरवर्ल्ड माफियाओं, ड्रग्स रेकेटरों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के चरित्रहीन दुष्कर्मी मलेच्छों (जिनमें पुरुष व स्त्रियां दोनों हैं), एक्सटॉरनिस्टों, इस्लामिक जिहादियों  के खतरनाक अलायन्स के हाथों चला गया है …!  
मुम्बई भारतवर्ष की आर्थिक राजधानी है, यदि यहाँ ये सब होने लगा तो निश्चित ही पूरे भारतवर्ष की सुरक्षा व अर्थ व्यवस्था खतरे में पड़ जायेगी;  इसलिये केन्द्र की मोदी जी की राष्ट्रवादी व विकासवादी सरकार ने निर्णय लिया होगा इस केस को NCB से लेकर NIA के हैंड ओवर किया जाये …!  मैं केन्द्र सरकार के इस डिसिशन व एक्शन अत्यन्त प्रसन्न हूँ और आशा करता हूँ कि NIA महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पनप चुके इस खतरनाक नेक्सस को बस्ट करने में कामयाब होगी …!  

Previous articleआओ हम दीप जलाएं
Next articleजुनून
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,706 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress