बिन भाषा के गूंगे बहरे राष्ट्र में काहे की आजादी…

12
320

-केशव आचार्य

कोर्ट ने कहा हिंदी को राजभाषा का दर्जा तो दिया गया है, लेकिन क्या इसे राष्ट्रभाषा घोषित करने वाला कोई नोटिफिकेशन मौजूद है? क्योंकि यह मुद्दा भी देश की उन्नति-प्रगति से जुड़ा है।

हिंदी औऱ हिंदी…!

मुझे पिछले साल गुजरात का एक मामला याद है जहां हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करते हुए मांग की गई थी कि सामानों पर हिन्दी में डीटेल लिखे होने चाहिए और यह नियम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू करवाए जाने चाहिए। वहीं पीआईएल में कहा गया था कि डिब्बाबंद सामान पर कीमत आदि जैसी जरूरी जानकारियां हिन्दी में भी लिखी होनी चाहिए। जिसके तर्क में कहा गया कि चूंकि हिन्दी इस देश की राष्ट्रभाषा है और देश के अधिकांश लोगों द्वारा समझी जाती है इसलिए यह जानकारी हिन्दी में छपी होनी चाहिए।इस पीआईएल के फैसले में चीफ जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की बेंच ने यह कहा कि क्या इस तरह का कोई नोटिफिकेशन है कि हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है क्योंकि हिन्दी तो अब तक राज भाषा यानी ऑफिशल भर है। अदालत ने पीआईएल पर फैसला देते हुए कहा कि निर्माताओं को यह अधिकार है कि वह इंग्लिश में डीटेल अपने सामान पर दें और हिन्दी में न दें। अदालत का यह भी कहना था कि वह केंद्र और राज्य सरकार या सामान निर्माताओं को ऐसा कोई आदेश जारी नहीं कर सकती है।

तो दूसरी तरफ अब एक नये सवाल ने एक बार फिर हिंदी और उसकी महत्ता पर प्रश्न चिंह लगा दिया लोगों द्वारा सुझाव दिया जा रहा कि इसे देवनागरी से रोमन कर दिया जाए । पिछले कुछ सालों में हमने ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में जितनी आसान राह को पकडना चाहा है पकड़ा है….। हिंदी की यह नई बहस उसी सहजता पाने का एक तरीका है …..लेकिन सवाल यह है कि क्या देवनागरी से रोमन कर देने मात्र से समस्या हल हो जायेगी ……..क्या हिंदी की अभिव्यक्ति और उसकी विचारधारा में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा,क्या हमारे विचार वयक्त करने की प्रकृति पर कोई अंतर नही पडेगा…इतिहास गबाह कि विलुप्त की कगार में जितनी भी भाषाएं आई है उनका सबसे बड़ा कारण यही है…(पुराने एक लेख विलुप्त की कगार में भाषाएं में उद्धत है)।और अगर हमने इस रोमन में कर भी दिया तो क्या हिंदी का बच पाना संभव है…है तो फिर किस और कितने रूप में…।भाषा महज संवाद का माध्यम नहीं होती है ….और लिपि का संबंध भाषा से अन्नय रूप से जुडा होता है…। तो दूसरी तरफ वैश्वीकरण की चपेट में आया युवा जो इसी रोमन को इस्तेमाल कर खुश हो रहा है..। वह हिंदी को भारत से उठा कर इंडिया की तरफ ले जाना चाह रहा है…….।उसे तो वह सहज और सरल हिंदी चाहिए जो उसके सिस्टम(कंप्यूटर) पर सहज रूप से चल सके…।

आखिर हिंदी ही क्यो नहीं …..?

अगर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले की बात करें तो कोर्ट का यह फैसला भारत यानी ऐसे देश (राष्ट्र नहीं ) में आया है, जिसमें राष्ट्रभाषा का प्रावधान संविधान में ही नहीं है, यहां उपलब्ध है तो केवल राजभाषा… यानी सरकारी काम की भाषा। यह स्थिति उस हाल में है जब देश की लगभग 60 फीसदी आबादी यानी करीब 65 करोड़ लोग इस भाषा का इस्तेमाल कई बोलियों के साथ करते हैं। अब सवाल यह है कि इनमें से कितने लोग होंगे जो संपर्क भाषा यानी अंग्रेजी नहीं जानते होंगे। जनसंख्यागत और शैक्षणिक आंकड़ों को देखा जाए तो इनमें से ठीक से अंग्रेजी में काम करने वालों का प्रतिशत बमुश्किल 10 से 15 फीसदी निकल पाएगा। यानी दवा के लेबलों से लेकर कानून, शिक्षा और कारपोरेट उत्पादों की बेढंगी दुकानों के उत्पाद और उनकी टर्म एंड कंडीशन इनकी समझ से बाहर होंगी। ऐसे लोगों की संख्या होगी करीब 55 करोड़ यानी लगभग आधा देश। शेष बचे लोगों के हालात क्षेत्रीय भाषा के बाद संपर्क भाषा में कैसे होंगे इस पर तर्क-वितर्क की गुंजाइश है, लेकिन हालात नहीं बदलेंगे। अब स्वतंत्रता दिवस पर भारत को राष्ट्र कहने का दंभ भरने वाले नेता और अकल बेचने वाले व्यक्ति-संस्थान देखें कि क्या कारण रहा कि आजादी के साठ साल बीतने पर इंडिया (हिंदुस्तान नहीं) के पास आधिकारिक रूप से राष्ट्रभाषा नहीं है, यानी आधी आबादी को भाषा के लकवे से विकलांग कर पढ़े-लिखे जाहिलों के बीच अपनी सत्ता की दुकानें आराम से चलाते रहें।

वोटबैंक के लिए अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषातंत्र व देश में क्षेत्रीय भाषाओं की ओट लेने वाले नेता और ज्ञान-विज्ञान के नाम पर अंग्रेजी की दुहाई देने वाले लोग, इन पचास करोड़ से ज्यादा ज्ञान वंचित हिंदी भाषियों के लिए क्या करेंगे? क्या वे राष्ट्र गौरव के नाम पर हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिला कर चीन, जर्मनी, रूस और जापान की राह पर जाकर सफलता के नए अध्याय लिखेंगे या मानसिक गुलाम नेताओं से पाई बेडिय़ों से आने वाली नस्लों को जकड़े रहेंगे। देश के सर्वोच्च जनप्रतिनिधित्व मंदिर संसद और सुप्रीम कोर्ट में अगर हिंदी को बेहतर जगह मिले तो मातृभाषा में सोचने वालों की इतनी बड़ी संख्या राष्ट्र को नवनिर्माण पथ पर कहां ले जाएगी… अनुमान लगना बेशक कठिन हो पर सोच कर जरूर देखना।

(मित्र देवेश के विचारों ने इस ओर सहजता से लिखने को प्रेरित किया)

12 COMMENTS

  1. जागरूक करने वाला लेख,बस हिन्दी दिवस पर हिन्दी का शोर तो मचता है,बस यही पर इतिश्री हो जाती है,इसके लिये हमारे भ्रष्ट नेताओं को इसको राष्ट्र भाषा का सम्मान दिलाने का प्रयास करना चाहिये,और जनजाग्रति की भी परम आवश्यक्ता है ।

  2. बहुत अच्छा लिखा है,हिन्दी को राष्ट्र्भाषा तो कहते है,पर इसको राष्ट्र्भाषा का सम्मान कभी मिला नही,आपने बहुत से जाग्रूक करने वाले प्रश्न खड़े किये हैं, बस हिन्दी दिवस पर शोर मचता है,और यहीं पर इतिश्री हो जाती है,जब तक यह भ्रष्ट नेता,इसके बारे में प्रयास नहीं करेगें या इस पर आन्दोलन नहीं होगा सुधार आने की आशा कम ही दिखाई देती है ।

  3. हिंदी के लिए इतना रोने की जरुरत नहीं है . जिस भाषा का इतिहास सदियों पुराना है उसे विश्व की कोई भी भाषा मिटा नहीं सकती. अगर ऐसा होता तो आज हम हर मीडिया मैं हिंदी नहीं देख रहे होते. हाँ ये जरुर है भारत की प्रसासनिक भाषा हमेशा से ही विदेशी रही है और रहेगी………

  4. केशव जी , बदलते परिदृश्य में हमारी युवा हिंदी बोलनें में अपना अपमान समझती है . लेकिन हिंदी भाषा के बिना हिंदुस्तान की कल्पना संभव नहीं है …आप का लेख इस भाषा के प्रति अपनाये जा रहे सौतले ब्यवहार को लेकर कई सवाल खड़े करती है … इस तरह का लेखन करते रहें ..इसकी काफी ज़रूरत है

  5. धन्यावाद केशव जी.
    हमारे देश कि विडम्बना है कि हमारे देश कि राष्ट्र्भाशा का इस तरह अपमान होता है. ऐसा हो नही रहा है बल्कि साजिश के तहत हमारे देश के साथ किया जा रहा है. साजिश के बीज आजादी के समय बो दिये गये थे जिनकी जडे गहरी जम चुकी है.

  6. सही लिखा है मेरे दोस्त सभी को अपनी मातृभाषा से प्यार होना चाहिए जगमे बहुत सारे देश है जिसने इंग्लिश के बिना तरक्की की है तो हम भारतवासी क्यों नहीं कर सकते हमे अपनी भाषा को सम्मान देना चाहिए इसके लिए आन्दोलन होना चाहिए तभी ये कठपुतली सरकार जग जाएगी .
    जय हिंद ………………वन्दे मातरम लो मशाल हाथ में

    आपका
    औदुम्बर खुर्द

  7. केशव जी आपने बिलकुल ठीक लिखा है
    ये अंग्रेजी के पैरोकार जबरदस्ती पर उतर आये हैं वर्ना हिंदी कि नैसर्गिकता का आभास किसे नहीं है

  8. हिंदी को लेकर आपके विचार विचारणीय है भारतेंदु युग के प्रवर्तक भारतेंदु हरिश्चंद ने भी हिंदी भाषा के दुख को लेकर लिखा था कि जिस राष्ट्र की एक भाषा नहीं होती वहां संस्कृति भी नष्ट होती जाती है।इसलिए निज भाषा का होना अत्यंत जरूरी है संविधान क्या कहता है यह कानूनी मसला हो सकता है लेकिन विश्व के जितने भी देश चीन जापान फ्रांस रूस आदि की उन्नति में उनकी भाषा का भी योगदान है भारत में हिंदी को लेकर केवल बहस होती है हर 14 सिंतबर को तथाकथित बुद्धजीवियों द्वारा बौध्दिक अयाश्शी को तौर पर चर्चा आम रहती है।सबको सोचना चाहिए राष्ट्रभाषा के साथ खिलवाड घातक हो सकता है बेहतर हैसमय रहते इसे राजनीतिक बुद्धिजीवी औऱ विचारक समझ लें।आपके इस लेख के लिए आपको बहुत सारा आशीर्वाद

  9. बहुत अच्छा लिखा है आपने केशव. वास्तव में भाषागत आज़ादी मिलने के बाद ही हम सही अर्थों में आज़ाद कहलाने के हकदार हैं. लेकिन शायद अब यह सपने जैसा ही रह जाने वाला है. वो तो भला हो बाज़ार का जिसने हिन्दी की ताकत को पहचाना है और मजबूरी में ही सही, खिचडी ही सही लेकिन हिन्दी को ज़िंदा रखा है उसने. अन्यथा अपने निकम्मे नेताओं के मंसूबे अगर पूरे हो गए होता तो पाली और प्राकृत लिपि की तरह देवनागरी भी कब का संग्रहालय का विषय हो गया होता. अछे लेख के लिए बधाई.

  10. हिंदी की और ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्येवाद सराहनीय लेख है ऐसे लेख जारी रखिये

  11. सही लिखा है आचार्य जी आपने, सच में हिंदी को उतना ही सम्मान हमारे देश में मिलना चाहिये, जिस प्रकार तिरंगे को मिलता है, हिंदी और हिन्दू से मिलकर ही तो हिंदुस्तान बना है और हमारे देश में अगर हिंदी को सम्मानजनक दर्ज़ा नहीं मिलता तो हम अपने रास्त्र के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं, आशा है आपका लेख हिंदी की और बढ़ने वालों का मार्ग प्रसस्त करेगा ………….
    आपका….
    नंदकिशोर कुशवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,106 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress