मनोरंजन सिनेमा

श्वेता तिवारी के लुक्‍स पर फिदा हैं फैंस

सुभाष शिरढोनकर

टीवी की सबसे हॉट, सबसे ज्‍यादा भुगतान पाने वाली मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 12 सितंबर को दर्शकों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन व्‍दारा निर्मित कॉमेडी और ड्रामा वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर ?’ में तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी और नकुल मेहता के साथ नजर आ रही हैं।

सीरीज में श्‍वेता तिवारी का अंदाज और परफॉर्मेंस फैन्स के लिए एक बिलकुल नया अनुभव साबित हो रहा है।    

एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (2001-2008) में प्रेरणा शर्मा के किरदार के लिए श्वेता तिवारी को व्यापक रूप से पहचान मिली। आज भी उनके इस किरदार को टेलीविज़न की सबसे मज़बूत महिला वाले किरदारों में से एक माना जाता है।

श्वेता तिवारी ने अपनी खूबसूरती, ग्लैमर और टेलेंट के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वह पर्दे पर जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, उससे कही ज्यादा रियल लाइफ में खूबसूरत हैं।

 श्‍वेता अपने काम से ज्यादा, कर्वी फिगर और कातिल अदाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बढती उम्र में भी श्वेता तिवारी किसी का भी दिल बेहद आसानी से लूट लेती हैं। वह अपने अंदाज से आग लगाने में माहिर हैं।  उन्‍होंने खुद को एकदम चुस्‍त दुरूस्‍त रखा हुआ है। श्वेता का हर लुक फैंस को पसंद आता है।

साल 2023 में, श्‍वेता तिवारी ने टाइम्स नाऊ की ‘लोकप्रिय टेलीविज़न अभिनेत्रियों’ की सूची में पहला स्थान हासिल किया। 

श्वेता तिवारी टेलीविजन के अलावा अब तक हिंदी भोजपुरी, पंजाबी, कन्‍नड़ भारतीय भाषाओं सहित सहित नेपाली और पाकिस्‍तानी फिल्‍मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। 

4 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पैदा हुई श्वेता तिवारी का बचपन बेहद संघर्ष में बीता। श्‍वेता की जिंदगी में ऐसा भी दौर रहा, जब महज 12 की उम्र में उनको पढ़ाई की फीस अरेंज करने के लिए एक ट्रैवल एजेंसी में काम काम करना पड़ा। 

श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन के शो ‘आने वाला पल’ (2000) से की थी। इसके बाद दूरदर्शन के शो ‘कलीरें’ (2001) में अपनी अदाकारी से श्वेता तिवारी ने घर-घर में जगह बना ली।

एकता कपूर व्‍दारा निर्मित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (2001-2008) ने श्वेता को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसके बाद वह छोटे पर्दे का जाना-पहचाना चेहरा बन गईं।

श्वेता ने धारावाहिक ‘मैं हूं अपराजिता’ (2022-2023) में 3 बेटियों की मां की भूमिका निभायी। उन्होंने ‘बिग बॉस 4’ (2010) में भाग लिया और इस रियलिटी शो सीरीज की पहली महिला विजेता बनीं। 

उन्‍होंने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ (2021) में भी बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया और 5 वाँ स्थान हासिल किया।

इसके अलावा श्‍वेता तिवारी ने टेलीविजन शो ‘परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी (2011–2013) में स्वीटी अहलूवालिया, ‘बेगुसराय’ (2015–2016) में बिंदिया ठाकुर, ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (2019–2020) में गुनीत सिक्का शर्मा और ‘मैं हूँ अपराजिता’ (2022–2023) में अपराजिता सिंह की भूमिका के जरिए ऑडियंस के दिलो दिमाग पर गहरा असर छोड़ा।

श्‍वेता तिवारी ने फिल्‍म ‘मदहोशी’ (2004) से हिंदी फिल्‍मों में पहला कदम रखते हुए तबस्‍सुम का किरदार निभाया। इसके बाद उन्‍होंने अनेक हिंदी फिल्‍मों के अलावा नेपाली, भोजपुरी पंजाबी, कन्‍नड़ मराठी और एक पाकिस्‍तानी फिल्म ‘सुलतानत द किंगडम’ (2012) में भी काम किया।  

रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सिंघम अगेन’ (2024) में श्‍वेता  तिवारी खुफिया विभाग की एसीपी देविका सिंह के रोल में काफी कमाल की लगीं।

श्‍वेता तिवारी ने ‘हम, तुम और देम’ (2019) से डिजिटल डेब्यू किया । इसके बाद वह वेब सीरीज ‘वूमनिया’ (2024) में नजर आईं।

वह  रोहित शेट्टी की वेब सीरीज  ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (2024)  में भी दिखीं।  श्‍वेता तिवारी ने साल 2022 में एक म्‍यूजिक वीडियो ‘जादो में तेरी कोल सी…. भी किया।

प्रोफेशनल लाइफ में बेहद कामयाब रही श्वेता तिवारी ने अपनी रियल लाइफ में काफी दर्द झेला है। दो बार शादी में नाकाम रहने के बावजूद टूटने के बजाए श्‍वेता बेहद मजबूत बनकर उभरी हैं।

सुभाष शिरढोनकर