मु: मेरे बाबा बजरंगी ऐसी कृपा करो -२
तेरे चरणों में शीश मैं नवता राहु -२।
मेरे बाबा बजरंगी ऐसी कृपा करो।
अ १: लाखों आये जो मुश्किल मेरी राह मैं,
दास पर कृपा सदा ही बरसती रहे।
कही जाऊ न तेरा मैं दर छोड़ कर
मि: तेरे मंदिर मैं सदा ही आता रहूं।
मेरे बाबा बजरंगी ऐसी कृपा करो
अ २: राम राम ही सदा मैं जपा करू
जब तक प्राण रहे मेरे तन में
जग की मोह माया न सताए मुझे
मि; तेरे गुणगान निरंतर मैं गाता रहू
मेरे बाबा बजरंगी ऐसी कृपा करो
अ ३: दोष सारे मिटा दो मेरे बालाजी
जाऊं ददरुआ बाधेश्वर, सालासर भी
तेरी ज्योति को अपने ह्रदय मैं समां
मि: अर्जी तेरे दर पर मैं लगाता रहू
अ ४: नन्दो भैया की अब कामना पूर्ण करो
राम प्रभु के संग में दर्शन दो
यही विनती है आपके इस दास की
मि: राम राम ही जीवन भर गाता रहू
मेरे बाबा बजरंगी ऐसी कृपा करो