‘रेस4’ में नहीं होगे हर्षवर्धन राणे

सुभाष शिरढोनकर

‘रेस’ के चौथे सीक्वल ‘रेस 4’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसकी स्टार कास्ट को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं। फिल्म में एक्‍टर हर्षवर्धन राणे के के साथ-साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के होने की खबरें एक लंबे वक्‍त से सुर्खियों में बनी हुई हैं।  

लेकिल फिल्‍म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस बारे में सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए हाल ही में बताया कि ‘रेस 4’ के लिए उन्होंने दो बॉलीवुड सितारों सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चा की हैं, जो अभी अपने स्क्रिप्टिंग फे़ज में है।  

रमेश तौरानी ने आगे कहा- ‘इस लेवल पर किसी दूसरे मेल या फीमेल एक्टर से कॉन्टैक्ट नहीं किया गया है। हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे झूठी खबरों से बचें और हमारी पीआर टीम से ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार करें।’

हर्षवर्धन राणे पिछले दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (2016) की री-रिलीज पर हिट होने को लेकर चर्चा में थे। पिछले साल फिल्‍म की री-रिलीज पर इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।  

एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007-2008 के टीवी शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से की थी। इसके बाद वह हैदराबाद चले गए जहाँ उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हुए फिल्म ‘थकिता थकिता’ (2010) से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।

इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया जिनमें ‘नाइष्‍तम’ (2012), ‘अवुनू’ (2012), ‘प्रेमा इश्‍क काधाल’ (2013), ‘अनामिका’ (2014) और ‘माया’ (2014) के नाम शामिल हैं।

साल 2016 में उन्होंने रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के जरिए हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन के अपोजिट इंदर लाल परिहार का किरदार निभाया।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही किया लेकिन इस फिल्‍म ने न केवल हर्षवर्धन को पहचान दिलाई, बल्कि इसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड फॉर सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो (पुरुष) के लिए नामांकन भी मिला।

इसके बाद उन्होंने फिल्‍म ‘तैश’ (2020) और ‘हसीन दिलरुबा’ (2021), जैसी फिल्मों में काम किया। पिछली बार वो दिव्या कुमार खोसला की फिल्‍म ‘सवी’ (2024) में नजर आए.

अब उनके पाइपलाइन में ‘सनम तेरी कसम 2’, ‘कुन फाया कुन’, ‘मिरांडा बॉयज’ और ‘दीवानियत’ जैसी फिल्में हैं। ‘दीवानियत’ में उनके साथ सोनम बाजवा नजर आएंगी।   

हर्षवर्धन राणे का जन्म 16 दिसंबर 1983 को आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में हुआ लेकिन उनका पालन-पोषण मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ।  उनके पिता विवेक राणे एक मराठी भाषी डॉक्टर थे और उनकी माँ तेलुगु मूल की एक गृहिणी हैं।

हर्षवर्धन ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। मुंबई आकर उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से अभिनय की औपचारिक ट्रेनिंग भी ली।  

हर्षवर्धन की जिंदगी संघर्षों से भरी रही। एक एक्‍टर के रूप में स्‍थापित होने के पहले उन्‍होंने कई छोटे-मोटे काम करते हुए काफी स्ट्रगल देखा है लेकिन आखिरकार वह बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर के अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना पाने में कामयाब हुए।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने ‘मोस्ट डिजायरेबल मैन’ सूची में हर्षवर्धन राणे को 2016 से लगातार पाँच बार शामिल किया।

अपनी फिटनेस के लिए जाने जाने वाले हर्षवर्धन नियमित रूप से जिम में वर्कआउट करते हैं। पिछले कुछ समय से वह को-स्टार किम शर्मा के साथ डेटिंग की चर्चाओं की वजह से काफी सुर्खियों में हैं।   

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here