अपने हुनर पर गर्व करते हैं ऋतिक रोशन

सुभाष शिरढोनकर

बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन पिछले 25 साल से फिल्मी पर्दे पर सक्रिय हैं। हिंदी सिने जगत में इनके नाम का डंका बजता है और इनके स्टारडम की मिसालें दी जाती हैं। आज उनका नाम इस इंडस्‍ट्री के हाई पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है।

ऋतिक रोशन की फैन फॉलोविंग काफी जबर्दस्‍त है लेकिन पिछले 6 साल इनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। उनकी आखिरी हिट फिल्म ’वॉर’ साल 2019 में आई थी। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन भी सलमान की तरह ओवरसीज के बड़े स्टार बन गए थे लेकिन इसके बाद से लगातार उनकी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी है।

ऋतिक रोशन की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्‍म ‘सुपर 30’ भी साल 2019 में ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म की सराहना तो खूब हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह कुछ खास कमाई नहीं कर सकी।

साल 2022 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हुई लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह का कोई कमाल नहीं कर पाई।

इतना ही नहीं, फिल्म ‘फाइटर’ (2024) भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इस तरह पिछले 6 सालों में ऋतिक कोई भी सोलो हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। 

14 अगस्त को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हुई. इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार्स को देखा गया। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू किया।

उम्मीदें की जा रही थी कि ऋतिक रोशन की ये फिल्म उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है लेकिन इस फिल्म ने भी उनका साथ नहीं दिया।

450 करोड़ के भारी-भरकम बजट वाली ये स्पाई थ्रिलर फिल्म महज 2 हफ्तों में ही फीकी पड़ गई जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्‍म के लिए ऋतिक ने करीब 50 करोड़ रुपये की फीस भी ली थी।  

खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के बाद अब ऋतिक रोशन साउथ में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। ‘केजीएफ’, ‘कांतारा’ और ‘सालार’  जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली होम्बले फिल्म्स ने ऋतिक के साथ एक मेगा पैन-इंडिया प्रोजेक्ट साइन किया है। 

ऋतिक के करियर और उनके काम पर नजर डालें तो साफ हो जाता है कि उन्‍होंने बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की कभी परवाह नहीं की। दूसरे एक्टर्स की तरह अवार्ड बटोरने में भी उनकी कभी दिलचस्पी नजर नहीं आई।

बस उनकी एक ही ख्वाहिश रहती है कि उनकी फिल्मों के साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुड़े और वह उनका ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन कर सकें। हर बार उनकी यही कोशिश होती है कि वह अपनी फिल्मों में वह सब कुछ दे सकें जिसकी दर्शक उनसे अपेक्षा करते हैं।

अदम्य इच्छा शक्ति, साहस और अनुशासन ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी पूंजी हैं। ये चीजें क्रिएटिव वर्क में उनके लिए काफी मददगार सबित हुई हैं। एक पॉपुलर स्टार होने के नाते वह जब कोई फिल्म करते हैं तब वो उसकी जिम्मेदारी का प्रेशर फील करते हैं। उन्हें  पता होता है कि दर्शक उनसे काफी अधिक उम्मीदें रखते हैं। इसलिए उनकी कोशिश यही होती है कि उनके लिए वह कुछ नया दे सकें।

30 फिल्में कर चुके ऋतिक रोशन, मुकाबले की लड़ाई के इस दौर में अपने लक्ष्य और मिशन को लेकर एकदम क्लीयर हैं । उनका मानना है कि सब एक्टर करीब करीब एक जैसे हैं और सभी का काम भी एक जैसा ही है लेकिन एक एक्टर की सबसे बड़ी शक्ति उसका अनोखा होना होती है। आपके पास जो कुछ भी है, उससे आप संतुष्ट भले ही न हों लेकिन उससे, आपको खुश रहना चाहिए। आपको अपने हुनर पर गर्व होना चाहिए।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress