कविता

यह भारत किसका भारत है

-सुधीर मौर्य-
muzaffarnagar camp

यह गोधरा
और उसकी ट्रेन में जलती हुई लाशें
यह मुज़फ्फरनगर
और उसकी ज़मीन पर
बहन की लाज़ बचाने वाले
भाइयों की आतर्नाद चीखें
यह मुरादाबाद
और उसके मंदिरों से
रमज़ान के नाम पर
उतारे जाते लाउडस्पीकर
यह कश्मीर
और क़ाफ़िर के नाम पर
मारे जाते हुए हिन्दू

यह भारत
और अपने ही देश में
आज भी धर्म के नाम पे
सताये जाते हम
यह भारत
और अपने ही देश में
शरणार्थी बन कर
रहने को बाध्य हम
ये भारत…
यह भारत किसका भारत ?