शैतान’ (2024) की ‘जाह्नवी’, जानकी बोदीवाला

सुभाष शिरढोनकर

जानकी बोदीवाला ने गुजराती फिल्म ‘वश’ (2023) में आर्या और फिर उसी के रीमेक ‘शैतान’ (2024) में अजय देवगन की बेटी जाह्नवी बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

हाल ही में जानकी ‘वश’ (2023) के साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीक्‍वल ‘वश लेवल 2’ (2025) में नजर आईं।  मूलत: गुजराती में बनी इस फिल्म को 27 अगस्‍त 2025 को गुजराती के साथ हिंदी में डब कर रिलीज किया गया।   

फिल्म ‘वश लेवल 2’ (2025) की बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग हुई। फिल्‍म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खाता खोला। इसमें से 75 लाख का कलेक्‍शन अकेले गुजरात से आया जबकि बाकी 40 लाख रुपये इस फिल्म ने हिंदी डब वर्जन से कमाए।  

इस तरह ‘वश लेवल 2’ ने गुजराती फिल्‍म ‘3 इक्का’ के 1.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग को पीछे छोड़ते हुए किसी भी गुजराती फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकार्ड बनाया है।  

इंडिया फ़ोरम ने इस फ़िल्म को 5 में से 4 स्टार दिए। फिल्‍म  में जानकी बोदीवाला की छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका में उनके अभिनय की विशेष रूप से सराहना की गई। 

30 अक्तूबर 1995 को अहमदाबाद में जन्मी जानकी बोदीवाला ने बचपन में ही जानी मानी एक्‍ट्रेसों की फ़िल्में  देखकर  तय कर लिया था कि उन्हें  भी एक्‍ट्रेस ही बनना है।

जानकी के पिता भरत बोदीवाला एक वकील और मम्मी कश्मीरा बोदीवाला गृहिणी हैं। जानकी का छोटा भाई ध्रुपद बोदीवाला कनाडा में पढ़ाई कर रहा है।

जानकी ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गोयनका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।

लेकिन मम्मी-पापा ने जानकी की ख्‍वाहिश को जानकर और उसका सम्‍मान करते हुए उन्हें  एक्टिंग को प्रोफेशन के तौर पर चुनने में बहुत सहयोग किया।

जानकी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म ‘छेलो दिवस’ (2015) से की और उनकी यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।  उसके बाद ‘ओ तारी’ ‘तंबूरो’, ‘दाउद पकाड’, ‘छुट्टी जशे छक्का’, ‘तारि माटे वन्स मोर’, ‘बाऊ ना विचार’, ‘नाड़ी दोष’ और ‘वश’  जैसी अनेक गुजराती फिल्‍में करते हुए खुद को गुजराती फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित करते हुए जानकी अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहीं । 

जानकी बोदीवाला को गुजराती सिनेमा में काम करते हुए लंबा अरसा हो चुका है। जानकी ने न तो कहीं से एक्टिंग सीखी और न ही कभी थियेटर किया  लेकिन उन्‍हैं जो भी फिल्‍में मिलती गईं, वह निरंतर उन्‍हीं से सीखती गईं।

गुजराती फिल्‍म ‘वश’ (2023) में जानकी ने आर्या का जो किरदार निभाया, उसे काफी सराहा और पसंद किया गया। कमाई के मामले में भी फिल्‍म ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया।   

इसके बाद जब हिंदी में इसका रीमेक ‘शैतान’ (2024) बनाया गया, इसमें जानकी ने अजय देवगन की बेटी जाह्नवी बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। जिस अंदाज में उन्होंने फिल्म में अदाकारी दिखाई, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। यह उनकी हिंदी डेब्‍यू फिल्‍म थी। अभिनय के मामले में सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ (2024) में जानकी बोदीवाला अव्वल नंबर पर रहीं ।  

जानकी बोदीवाला को फिल्म ‘शैतान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के आईफा- 2025 अवॉर्ड से नवाजा गया।

‘शैतान’ (2024) के बाद जानकी के पास अगली हिंदी फिल्‍म होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही उन्‍हैं बॉलीवुड के कुछ ऑफर्स मिल सकते हैं।  

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,774 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress