कविता

झूठ बोलते बोलते,सच को झुठलाते गये

झूठ बोलते बोलते,सच को झुठलाते गये |
क्योकि लोगो की जवां पर ताले पड गये ||

थक गये राहो में,चलना है मुश्किल |
क्योकि उनके पाँवो में छाले पड़ गये ||

कर लेते हम प्यार,करना है मुश्किल |
क्योकि लोगो के दिल काले पड गये ||

दूभर है जिन्दगी,काटना है मुश्किल |
क्योकि शुद्ध हवा के लाले पड गये ||

नफरतो के जालो से,निकलना है मुश्किल|
क्योकि बंद दिलो में भी जाले पड़ गये ||

रस्तोगी को भी लिखना है बड़ा मुश्किल |
क्योकि उसकी कलम में छाले पड़ गये ||

आर के रस्तोगी
मो 9971006425