‘भगवान शिव’ के किरदार में मोहित रैना

सुभाष शिरढोनकर

फिल्‍म मेकर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म दो पार्ट में आने वाली है जिसमें से पहला पार्ट दिवाली 2026 को सिनेमाघरों में आएगा और दूसरा पार्ट साल 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा।

फिल्म में रनबीर कपूर भगवान श्रीराम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं। रावण की भूमिका में यश और हनुमान की भूमिका में सनी देओल नजर आने वाले हैं। 

इस फिल्‍म में लारा दत्ता कैकेयी और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदारों में नजर आएंगे। रामानंद सागर के दूरदर्शन धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम का अमर किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल फिल्म में राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं।

नए अपडेट के अनुसार फिल्‍म में टीवी के पॉपुलर स्टार मोहित रैना की भी एंट्री हो चुकी है। वे इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल इससे पहले भी वे कई टीवी शोज में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं।

मोहित रैना को भगवान शिव के किरदार में काफी पसंद किया जाता रहा है। वे इस किरदार के लिए एकदम फिट नजर आते हैं। मोहित रैना ने शिव का रोल प्ले करके पहचान बनाई। इस रोल ने उन्हें रातों-रात इतना अधिक फेमस कर दिया था कि सभी उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे।

फिल्‍म ‘रामायण’ के लिए मोहित रैना के नाम का एलान होते ही  उनके फैंस खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं।

14 अगस्त 1982 को जम्मू के एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे मोहित ने अपनी पढ़ाई-लिखाई जम्मू के केंद्रीय विद्यालय से की। उसके बाद वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से ग्रेजुएशन किया। 

मोहित रैना ने साल 2005 में ‘ग्रासिम मिस्टर इंडिया मॉडलिंग कॉन्‍टेस्‍ट’ में हिस्सा लिया और टॉप 5 कंटेस्टेंट में जगह बनाई।  एक्टिंग में आने से पहले मोहित रैना हुंडई मोटर्स के शोरूम में काम करते थे। उस दौरान उन्‍होंने कुछ प्रॉडक्‍ट्स के लिए मॉडलिंग भी की।  

मोहित ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘अंतरिक्ष’ से की। इसके बाद वे ‘मेहर’ ‘भाभी’ ‘चेहरा’, ‘बंदिनी’, ‘गंगा की धीज’ ’21 सरफरोश-सारागढ़ी 1897′, ‘महाभारत’, और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे अनेक सीरियल में अपनी दमदार उपस्थिति दिखलाते नजर आए।

साल 2011 में उन्हें टीवी शो ‘देवों के देव- महादेव’ में काम करने का अवसर मिला। इस शो में भगवान शिव का निभाया गया किरदार मोहित के करियर के लिए बहुत अहम साबित हुआ। इस रोल ने उन्हें रातों-रात ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया।

इस शो में पार्वती  का किरदार छोटे पर्दे की नागिन के रूप में मशहूर मौनी रॉय ने निभाया था। रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त मोहित और मौनी एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे।  

2018 के बाद से मोहित ने टीवी शो से दूरी बनाते हुए फिल्मों और ओटीटी के लिए अपनी किस्मत आजमाना शुरू किया। फिल्‍म ‘डॉन मुथु स्वामी’ से मोहित ने बॉलीवुड में कदम रखा। साल 2019 में वह आदित्‍य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए। इसके बाद वे ‘मिसेज सीरियल किलर’, ‘शिद्दत’ और ‘इश्क-ए नादान’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।

मोहित ने ओटीटी के लिए ‘काफिर’, ‘भौकाल’, ‘ए वायरल वेडिंग’, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ और ‘फ्रीलांसर’ जैसे शोज किए और खूब पॉपुलरिटी हासिल की।  

मोहित रैना के लुक्स और अदाकारी ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया है। ऐसे में स्‍वाभाविक रूप से ‘रामायण’ में उनकी एंट्री को लेकर जबर्दस्‍त बज बना हुआ है।   

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here