हमारी पहचान – भारतवासी या …….?

  vedasडा. रवीन्द्र  अग्निहोत्री

देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के समय के एक नेता थे – डा. सैयद महमूद।  सुशिक्षित व्यक्ति थे।  पत्रकार भी थे और स्वतंत्र भारत के ” Indian Diplomat in USA ” रहे।  इलाहाबाद में नेहरू जी के आनंद भवन में उनका बहुत आना – जाना था और नेहरू परिवार से उनकी बहुत निकटता थी। उन्होंने कई विदेश यात्राएं भी कीं।  ऐसी ही एक यात्रा के दौरान एक घटना ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। उस घटना का वर्णन करते हुए उन्होंने लिखा है :

” मेरे साथ जर्मनी में एक ऐसी घटना घटी जिसने मेरी ज़िंदगी का रुख ही बदल दिया । जब मैंने वह घटना गांधी जी को सुनाई तो उन्होंने कहा कि इसे बार- बार और हर जगह सुनाइए और इसे सुनाते हुए कभी न थकिए। हुआ यह कि जब मैं जर्मनी पहुंचा  तो प्रो. स्मिथ से मेरी मुलाक़ात  हुई।  वे बहुत बड़े विद्वान थे। उन्होंने हिन्दू धर्म, हिन्दू संस्कृति,  वेद आदि के बारे में मुझसे कई सवाल किए। जब मैं उनमें से किसी  भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो डा. स्मिथ बड़े हैरान हुए। मुझे ख्याल आया कि  मैं बनारस ( वर्तमान वाराणसी) से आया हूँ।  इसीलिए शायद  प्रोफ़ेसर मुझे हिन्दू समझ रहे हैं।  मैंने उनसे कहा कि मैं हिन्दू नहीं  हूँ ।

उन्होंने कहा, ‘ मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि आप मुसलमान हैं ।  आपका नाम महमूद है।  आप सैयद खानदान के हैं। मगर क्या आप हाल ही में अरब से जाकर हिन्दुस्तान में बसे हैं ?  ‘

इस पर मैंने जवाब दिया , ‘ नहीं, पुश्तों से हमारे आबा व अजदाद हिन्दुस्तान  में रहते आए हैं और मैं भी हिन्दुस्तान में ही पैदा हुआ हूँ ।  ‘

‘ क्या आपने गीता पढ़ी है ?  ‘  उन्होंने सवाल किया ।

मैंने कहा,  ‘ नहीं । ’

उनकी हैरानी बढ़ती जा रही थी,  और मैं उनकी हैरानी और सवालों से परेशान भी था, और शर्मिन्दा भी।  उन्होंने फिर पूछा, ‘  मुमकिन है आप अपवाद हों,  या क्या सब पढ़े – लिखे हिन्दुस्तानियों का यही हाल है ? ‘

मैंने उन्हें बताया कि ज्यादातर हिन्दुस्तानियों का,  चाहे वे मुसलमान हों या हिन्दू , यही हाल है। हम एक – दूसरे के धर्मों और उनके लिटरेचर  के बारे में बहुत कम जानते हैं।  इस पर वे सोच में पड़ गए।

इस घटना ने मेरी ज़िन्दगी पर भी बहुत गहरा असर डाला।  मैंने सोचा, वाकई ,  हम हिन्दुस्तानियों की कितनी बड़ी बदकिस्मती है कि हम सदियों से एक दूसरे के साथ रहते आए हैं,  पर एक – दूसरे के धर्म,  सभ्यता और संस्कृति तथा रस्मो – रिवाज़  से कितने  अनभिज्ञ हैं।  और मैंने जर्मनी में रहते हुए ही हिन्दू धर्म,  ख़ास तौर पर गीता का अध्ययन शुरू कर दिया ( विस्तार  से  पढ़ें ,  नीति ;   भारत  विकास  परिषद्,  नई  दिल्ली ;  अगस्त 1994 ,  पृष्ठ  34  ) ।   ”

उक्त घटना लगभग आठ दशक पुरानी  है, पर आज भी  आए दिन  ऐसी  घटनाएं सुनने को  मिलती हैं जिनसे  यही  सिद्ध  होता  है कि  हमारे  देश  की  स्थिति में  कोई उल्लेखनीय  अंतर  नहीं आया है , बल्कि अब नई पीढ़ी  के  सन्दर्भ  में तो एक आयाम  और  जुड़  गया  है  और  वह  यह  कि ” सुशिक्षित ”  होने  के बावजूद  वे अपने ही धर्म, उसके  ग्रन्थ , उसकी  आधारभूत  मान्यताओं  आदि  से अनभिज्ञ हैं। इसीलिए अनेक लोग उनके इस अज्ञान का लाभ उठाते  हैं ।  देश में बढ़ रहे तरह – तरह के अंधविश्वास भी इसी अज्ञान का  परिणाम हैं ।

लगभग चार वर्ष पहले का एक समाचार याद आ रहा है। मुंबई  के पं. गुलाम दस्तगीर  बिराजदार  की  तरह रामपुर (उत्तर प्रदेश) के श्री सैयद अब्दुल्ला तारिक सुशिक्षित व्यक्ति हैं। उन्होंने कुरान का तो अध्ययन  किया ही है,  साथ ही वेदों का  भी अध्ययन किया है।  अतः उन्हें इन महान ग्रंथों   की समानताओं एवं विशेषताओं पर व्याख्यान देने के लिए जब – तब आमंत्रित  किया जाता है।  ऐसे ही एक व्याख्यान के लिए उन्हें हमदर्द विश्वविद्यालय, दिल्ली में बुलाया गया।  लगभग  दो सौ श्रोता हाल में बैठे हुए थे जिनमें लगभग साठ प्रतिशत ‘ हिन्दू ‘  थे ।

श्री तारिक ने श्रोताओं से प्रश्न किया कि जिस प्रकार कुरान मुसलमानों  का , या  बाइबिल ईसाइयों का आधारभूत ग्रन्थ  है, ऐसा हिन्दुओं का कौन – सा ग्रन्थ  है ?  पर श्रोताओं में से कोई भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सका।  ज़रा ध्यान दीजिए कि दो सौ श्रोताओं में  साठ प्रतिशत हिन्दू थे,  और ये कोई अनपढ़ नहीं,  विश्वविद्यालय  में पढ़ने वाले लोग थे , पर इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके।  तब श्री तारिक ने स्वयं बताया कि वह ग्रन्थ है  “ वेद “  जो संख्या में  र हैं।  इसके बाद कुछ पूछने की गुंजाइश तो नहीं थी,  फिर भी उन्होंने पूछा कि क्या किसी को कोई वेद मंत्र याद है ?  क्या आपने कोई वेद देखा है ?  उन्होंने मनुस्मृति और महाभारत के बारे में भी पूछा, पर उत्तर नहीं मिला  ( विस्तार से पढ़ें,   द टाइम्स ऑफ़ इंडिया,  नई दिल्ली, 2 नवम्बर,   2008 ,  पृष्ठ 7 ) ।

पिछले दिनों भारत में सोनी टी वी पर एक कार्यक्रम आ रहा था ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ . प्रसिद्ध फिल्म  अभिनेता अमिताभ बच्चन इसे संचालित कर रहे  थे ।  जो पाठक इसकी संकल्पना से परिचित न हों उन्हें बता दूँ कि इसमें विभिन्न प्रकार के तथ्यों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते थे  और शुद्ध उत्तरों पर पांच हज़ार से शुरू करते हुए पांच करोड़ तक की राशि दी जाती थी ।  कार्यक्रम कंप्यूटर पर आयोजित किया गया ।  एक कड़ी प्रतियोगिता के बाद चुने गए  दस प्रतियोगियों को पहले एक सरल – सा  प्रश्न दिया जाता था  जिसका उत्तर उन्हें निर्धारित समय में देना होता था ।  समय पूरा हो जाने पर अमिताभ पहले  उसका शुद्ध उत्तर बताते थे और फिर यह कि किस – किस प्रतियोगी ने उसका शुद्ध उत्तर दिया ।   इनमें से जो  प्रतियोगी सबसे कम समय में शुद्ध उत्तर देता था, उसे हॉट सीट के लिए आमंत्रित किया जाता था ।  ऐसे ही एक सरल से प्रश्न में चार प्रसिद्ध “ धर्म प्रवर्तकों “  के नाम देकर उन्हें ऐतिहासिक काल क्रम से व्यवस्थित करने के लिए कहा गया अर्थात जो पहले हुआ उसका नाम पहले रखना था।  नाम थे  – गौतम बुद्ध, मोहम्मद साहब,  ईसा मसीह और गुरु नानक  । जब परिणाम सामने आया तो पता चला कि दस प्रतियोगियों में से केवल दो प्रतियोगी ही इसका शुद्ध उत्तर दे  पाए ।

ये  सभी  घटनाएँ  हमारे उसी  अज्ञान के प्रमाण प्रस्तुत कर रही हैं ।  आवश्यक है कि हम अपने इस अज्ञान को दूर करें ।   अपने देश को यदि हम उसकी  ” समग्रता में ”  जानने का प्रयास करेंगे  तो हमें अपने धर्म की भी  बेहतर जानकारी होगी और इस देश में रहने वाले अन्य धर्मावलम्बियों के धर्म,  रीति-रिवाज़ आदि की भी ।  ध्यान रखिए,  विश्व में किसी भी व्यक्ति की पहचान इसी रूप में होती है कि वह किस देश का रहने वाला है।  हमारी भी पहचान  भारतवासी के रूप में होती है, हिन्दू ,मुसलमान,   ईसाई के रूप में नहीं।  मैं काफी समय आस्ट्रेलिया में रहा ।  जब भी कोई अपरिचित  व्यक्ति मुझसे बात करता था तो उसका प्रश्न होता था , Are you  from  India ?  मेरे yes  कहने के बाद वह यह नहीं पूछता था  Are  you Hindu / Muslim / Christian  ?  वह  अपना परिचय भी इसी रूप में देते हुए बताता था I  am  from  Britain / Spain / Greece / China / Vietnam  etc.  भारत में रहने वाला कोई  ईसाई या मुसलमान जब ईसा मसीह या  मोहम्मद साहब  को ही अपना आदि – अंत मान लेता है तो वह वैसी ही भूल करता है जैसी बहुत से हिन्दू  आठवीं – नवीं  शताब्दी के आदि – शंकराचार्य और उनके द्वारा प्रतिपादित अद्वैतवाद को ही अपना सर्वस्व मान लेते हैं या कुछ सिख यह मान लेते हैं कि गुरुग्रंथ साहब और दस गुरुओं के आगे – पीछे  कुछ  नहीं।  ऐसी सीमित दृष्टि से देखने पर हमारा ध्यान सैकड़ों नहीं,  हज़ारों वर्ष पुरानी उस सम्पदा की ओर जाता ही नहीं  जो न केवल इस देश की, बल्कि पूरे विश्व की अनमोल थाती है । वह व्यापक दृष्टि हमें तभी मिल सकती  है जब  हम  यह सोचें कि हिन्दू,   ईसाई,  मुसलमान तो हम बाद में हैं,  सबसे पहले हम भारतवासी हैं।  जब हमारी सोच ऐसी होगी तब हमें अपने देश के बारे में, उसकी उपलब्धियों और उसकी सम्पदा के बारे में समग्र रूप में जानने की आवश्यकता शिद्दत से  स्वयं  महसूस होगी ।

Previous articleमिड डे मील- ना दया, ना हया
Next articleधर्मनिरपेक्षता है सांप्रदायिकतावादियों की राह में सबसे बड़ा रोड़ा
डा. रवीन्द्र अग्निहोत्री
जन्म लखनऊ में, पर बचपन - किशोरावस्था जबलपुर में जहाँ पिताजी टी बी सेनिटोरियम में चीफ मेडिकल आफिसर थे ; उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में स्नातक / स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्यापन करने के पश्चात् भारतीय स्टेट बैंक , केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई में राजभाषा विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त ; सेवानिवृत्ति के पश्चात् भी बैंक में सलाहकार ; राष्ट्रीय बैंक प्रबंध संस्थान, पुणे में प्रोफ़ेसर - सलाहकार ; एस बी आई ओ ए प्रबंध संस्थान , चेन्नई में वरिष्ठ प्रोफ़ेसर ; अनेक विश्वविद्यालयों एवं बैंकिंग उद्योग की विभिन्न संस्थाओं से सम्बद्ध ; हिंदी - अंग्रेजी - संस्कृत में 500 से अधिक लेख - समीक्षाएं, 10 शोध - लेख एवं 40 से अधिक पुस्तकों के लेखक - अनुवादक ; कई पुस्तकों पर अखिल भारतीय पुरस्कार ; राष्ट्रपति से सम्मानित ; विद्या वाचस्पति , साहित्य शिरोमणि जैसी मानद उपाधियाँ / पुरस्कार/ सम्मान ; राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी, जयपुर का प्रतिष्ठित लेखक सम्मान, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान , लखनऊ का मदन मोहन मालवीय पुरस्कार, एन सी ई आर टी की शोध परियोजना निदेशक एवं सर्वोत्तम शोध पुरस्कार , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का अनुसन्धान अनुदान , अंतर -राष्ट्रीय कला एवं साहित्य परिषद् का राष्ट्रीय एकता सम्मान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,501 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress