
आओ सब बुद्ध पूर्णिमा मनाये।
उनके पद चिन्हों पर चलते जाएं।।
करे न किसी के साथ अत्याचार ।
ऐसा हम अपना जीवन बनाए।
करे पालन उनकी शिक्षाओं का,
बने भिक्षक उनकी आशाओं का।
करे सभी के साथ उचित व्यवहार,
तभी पालन होगा उनकी शिक्षाओं का।।
विश्व जो corona से जझ रहा है
हर कोई इसका उपाय बूझ रहा हैं
मिल जाए इससे जल्द छुटकारा,
हर वैज्ञानिक इसको ढूंढ रहा है ।।
चलते अगर हम बुद्ध के रास्ते पर
कोई कष्ट न होता मानव पर
आओ चले बुद्ध के पथ पर,
विजय पा लेंगे corona पर ।।
आओ सब फैलाए बुद्ध का संदेश,
मिट जाय इस corona का कलेश
पालन करे बुद्ध जी का आदेश,
तभी बुद्ध पूर्णिमा का समावेश।।
आर के रस्तोगी