कविता:चोराहे पर खड़ा हूँ-बलबीर राणा

0
217

किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

 

सुगम मार्ग कोई सूझता नहीं

सरल राह कोई दिखता नहीं

कौन है हमसफ़र

आवाज कोई देता नहीं

किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

 

इस पार और भीड़ भडाका

उस पार सूनापन

एक और शमशान डरावन

एक और गर्त में जाने का दर

डर लगता

किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

 

यहाँ सब भ्रमित

सब व्यस्त समय का अभाव

गंतव्य अंत नहीं

ठहरता कोई नहीं, धेर्य नहीं

किस से पूंछू

किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

 

पहले से सब पथ विसराये

दिशा हीनता

चारों दिशाओं में गतिशील

तेज से अति तेज गति

होड़ लगी है पंक्ति में खड़े होने की

मंजिल का छोर कहाँ

किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

जात -पात, धर्म- सम्प्रदाय का भंवर

ऊंच- नीच का झगडा

दलित श्रवन खींचतान में

उलझे हुए उलझन है की उलझती जाती

एक के बाद एक गंठिका

किससे खुलवाओं किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

 

 

 

ताड़ ताड़ होती मानवता

भाई भ्राता स्वार्थ तक

कौन किसको कहाँ पर ठग ले

मर्यादा का कोई मान नहीं

जी घबराता

किधर जाऊं

चौराहे पर खड़ा हूँ

मानुष से अमानुष बनाने का पाठ पढ़ाया जा रहा

प्रीत पराई हो गई

केवल रह गया मतलबराम

अपनी ढपली अपना राग

सब बजाते जा रहे

कैसे नाचूँ

चोराहे पर खड़ा हूँ

 

 

एक तरफ लूट डकैती

दूजे ओर नक्सलवाद

तीजे तरफ भ्रष्टाचार

और चौथे ओर आतंकवाद

किधर जाऊं

चोराहे पर खड़ा हूँ

आज के वैज्ञानिक युग में टेक्नोलोजी ने जीवन को जहाँ आसान बना दिया वहीँ देश दुनिया और समाज में फैलती असामाजिकता , ऊंच -नीच और धर्म-संप्रदाय के भ्रमजाल में आम जीवन  चौराहे पर खड़ा जैसे महसूस हो रहा है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress