कविता

करवाचौथ पर पंजाबी टप्पे

दिन करवाचौथ दा आया है
मांग भर ले तू सजनी
तेरा साजन सिन्दूर लाया है

दिन मेहंदी दा आया है
हत्था नू तू रचा सजनी
तेरा साजन मेहंदी लाया है 

दिन सुहागन दा आया है
करले सोलह श्रंगार सजनी
तेरा श्रंगार दा सामान आया है

ये साल में एक बार आंदा है
खुशियाँ मना तू सजनी
तेरा साजन खुशियाँ लांदा है

दिन खुशियों दा आया है
सजनी साजन मिल जावेगे
ये संदेशा सबको लाया है

तुस्सी कोठे ते आ जाना
अस्सी चाँद नू नाल वेखेंगे
अस्सी चाँद नू वेख की करेंगे
जब मेरा चाँद नाल होवेंगे

आर के रस्तोगी