‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा शिरोडकर

सुभाष शिरढोनकर

20 नवंबर 1973 को मुंबई में एक मराठी परिवार में पैदा हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर पूर्व मिस इंडिया और तेलुगु स्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं। नम्रता खुद भी हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

 शिल्पा की दादी, मीनाक्षी शिरोडकर, 1930 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं जिन्होंने एक वक्‍त फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ में स्विमसूट पहनकर इतिहास रचा था।

 शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की। इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म  में उन पर फिल्‍माए गए रेप सीन ने उन्हें चर्चा में ला दिया। इस तरह डेब्‍यू फिल्म से ही उन्हें पहचान मिल गई।

शिल्पा को फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ (1989) मिथुन चक्रवर्ती के कारण मिली। उसके पहले उन्हें करियर शुरू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । उनकी दो फिल्में शुरू होने से पहले ही बंद हो चुकी थीं।

शिल्‍पा शिरोडकर को असली पहचान 1990 की फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से मिली जिसमें वह अनिल कपूर के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ‘त्रिनेत्र’ (1991), ‘हम’ (1991), ‘योद्धा’ (1991) ‘खुदा गवाह’ (1992), ‘अपराधी’ (1992), ‘पहचान’ (1993) और ‘आंखें’ (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

फिल्म ‘गोपी किशन’ (1994) में सुनील शेट्टी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ऑडियंस को खूब पसंद आई ।  ‘किशन कन्हैया’ (1990) के बाद वह एक बार फिर माधुरी दीक्षित के साथ ‘गज गामिनी’ (2000) में नजर आईं लेकिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

1989 से 2000 तक लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम करते हुए शिल्‍पा शिरोडकर 1990 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं। इस दौरान शिल्पा ने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा की। उन्‍होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ सबसे जादा 9 फिल्में कीं ।

साल 2000 में शिल्पा बैंकर अपरेश रंजीत के साथ शादी की और शादी के बाद वह अपने पति के साथ विदेश में शिफ्ट हो गईं। शिल्पा और अपरेश की एक बेटी अनुष्का है।

शादीके 13 साल बाद साल 2013 में शिल्पा ने जी टीवी   सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ के जरिए एक्टिंग में वापसी की। इस सीरियल का प्रदर्शन लगभग 2 साल तक हुआ।

इसके बाद वह ‘सिलसिला प्‍यार का’ (2016), ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्‍पीटल (2017-2018) जैसे कुछ सीरियलों में भी नजर आईं। लेकिन कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सकीं।

साल 2024-2025 में शिल्पा ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेकर जबर्दस्‍त सुर्खियां बटोरीं। यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, क्योंकि इस शो ने उन्हें फिर से दर्शकों के बीच ला खड़ा किया।

शिल्पा ने बिग बॉस के घर में 102 दिन बिताए और फिनाले तक पहुंचीं, हालांकि वह ट्रॉफी जीतने से चूक गईं। लेकिन शो में उनका जबर्दस्‍त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दिया। शो में शिल्पा के गेम को खूब पसंद किया गया।

‘एक मुट्ठी आसमान’ से लेकर ‘बिग बॉस 18’ तक, शिल्‍पा शिरोडकर की यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया।

उनकी हालिया शारीरिक और मानसिक ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके प्रशंसकों को काफी अधिक उत्साहित किया है, और दर्शक अब उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शिल्‍पा शिरोडकर की बतौर निर्माता फिल्‍म ‘सौ. शशि देवधर’ आने वाली है। इसके अलावा वह पेन इंडिया फिल्‍म ‘जटाधारा’ भी कर रही है। इसमें उनका किरदार खासा दमदार बताया जा रहा है।  अब यह देखना अत्‍यंत कौतुहलपूर्ण होगा कि इस बार वह अपनी मौजूदगी को कितना और मजबूत कर पाती है।   

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here