फिल्‍म ‘बॉर्डर 2’ में सोनम बाजवा की एंट्री

सुभाष शिरढोनकर

कई पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस सोनम बाजवा का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है। जल्द ही वह नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा की, महिलाओं और पुरुषों की असमानता पर बनने वाली पंजाबी फिल्म ‘गोड्डे गोड्डे चा’ में नजर आएगी ।

कई वर्षों से पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सक्रिय, सोनम बाजवा अपनी बेपनाह खूबसूरती और एक्टिंग टेलेंट से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रही हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।

सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्‍ट्रेसेस में से एक है जिनकी लोकप्रियता देश भर में है। एक लंबे वक्‍त से सोनम बाजवा की नजर पंजाबी फिल्मों के बाद बॉलीवुड पर थी।

हालांकि, सोनम बार बार यही कहती रही हैं कि वह सोच-समझकर अच्‍छे अवसर के साथ ही हिन्दी सिनेमा में डेब्यू करना चाहती है और इसी वजह से उन्‍होंने बॉलीवुड के कई ऑफर ठुकराए भी है।

एक्‍ट्रेस सोनम बाजवा को हाल ही में फिल्‍म ‘हाउसफुल 5’ (2025) में देखा गया। फिल्‍म में उन्हें और उनके काम को खूब पसंद भी किया गया। इस के बाद अब उन्‍होंने जे पी दत्‍ता की फिल्‍म ‘बॉर्डर 2’ में एंट्री मारी है।

फिल्‍म ‘बॉर्डर 2’ की 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो जाने के बाद सोनमा बाजवा को इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट एक पंजाबी लड़की के किरदार के लिए कास्‍ट किया गया है।

27 जून से वह फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ के अलावा फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

सोनम बाजवा अपने फैशन सेंस की बदौलत सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। बेशक वह हर बार अपना स्टेटस सिंगल बताती हैं लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि 2020 में लॉकडाऊन के दौरान पेशे से पायलट रक्षित अग्निहोत्री के साथ वह शादी कर चुकी हैं।

16 अगस्त 1989 को नैनीताल में पैदा हुई सोनम बाजवा की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। पढाई खत्‍म करने के बाद साल 2012 में वह मायानगरी मुंबई आ गईं। यहां आकर उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया लेकिन ग्‍लैमर वर्ल्ड में जब कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी, वह एयर होस्टेस बन गईं।

लेकिन साल 2013 में जब उनकी खूबसूरती से इम्‍प्रेस होकर फिल्म ‘बेस्ट ऑफ लक’ का ऑफर मिला तब उन्‍होंने एयर होस्‍टेस की जॉब छोड़ दी।

फिल्म ‘बेस्ट ऑफ लक’ में सोनम ने अपने किरदार के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया था। इसके बाद वह फिल्‍म ‘पंजाब 1984’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आईं।

साल 2016 सोनम के करियर के लिए काफी बेहतर साबित हुआ। उस साल उन्होंने एक के बाद एक चार हिट पंजाबी फिल्में कीं। उन्‍होंने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया। इसके बाद सोनम के करियर ने इस कदर रफ्तार पकड़ी कि वह शोहरत की बुलंदियां छूने लगीं।

फिल्मों के अलावा सोनम बाजवा अक्षय कुमार के साथ उनके यूएस टूर द एंटरटेनर्स में मौनी रॉय और दिशा पाटनी के साथ शामिल हो चुकी हैा। कहा जाता है कि उसी दौरान वह अक्षय कुमार के गुडबुक में आ गईं और जिसकी बदौलत उन्हें ‘हाउसफुल 5’ का ऑफर मिला।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress