श्री राम प्रभु का नाम, जगत में सबसे प्यारा है

मेरे राम प्रभु का नाम, मेरे राघव जी का नाम
जगत में सबसे प्यरा है -4, मेरे राम प्रभु का नाम……….

  1. इनकी बाल-छवि (छवि-छटा ) है निराली, (दर्शन करते सब नर-नारी -2) -2
    हो इनकी आँखे बड़ी नशीली -2, (निहारे जगत ये सारा है-2)
    मेरे राम प्रभु का नाम…….
  2. वचन की महिमा कर समझावे, (अपने पिता के भी वचन निभावै -2) -2
    हो चौदह बरस वन में बिताए – 2, (जाने जंगत ये सारा है -2)
    मेरे राम प्रभु का नाम……..
  3. निर्मल जकं है इनको भाता, (जात-पात का न इनसे नाता -2) -2
    हो सबरी भिलन को गले लगाया, (निषादराज को तारा है-2)
    मेरे राम प्रभु का नाम…….
  4. भक्त सभी है इनकी शरणागत, (हरदम वे सब मौज मनावत -2) -2
    हो नन्दों – राकेश मिलके मानावे, (साथ में रामदुलारा है -2)
    मेरे राम प्रभु का नाम….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here