सुभाष शिरढोनकर
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार में से एक हैं। वह ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि लुक्स से भी हमेशा फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं। उनका स्टाइलिंग सेंस लोगों को कायल कर देता है। वेस्टर्न हो या इंडियन, हर लुक में वह बेहद कमाल लगती हैं।
मराठी में बनी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक ‘धड़क’ (2018) से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर अपने 7 साल के करियर में 14 फिल्में, कर चुकी हैं जिनमें एक तेलुगु और बॉलीवुड की दो स्पेशल अपीयरेंस वाली फिल्में शामिल हैं।
जाह्नवी ने जितनी भी फिल्में की, उनमें से किसी को भी बॉक्स ऑफिस के लिहाज से हिट नहीं कहा जा सकता। उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ (2018) ने 74.19 करोड़ की कमाई की थी जो कि सेमी-हिट थी।
उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘गुजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ (2020) ‘रूही’ (2021), ‘गुडलक जैरी’ (2022) ‘मिली’ (2022), ‘बवाल’ (2023), ‘मिस्ट एंड मिसेज माही’ (2024) और ‘उलझ’ (2024) जैसी अलग अलग तरह की फिल्मों में काम किया लेकिन ये सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि जाह्नवी की फ्लॉप फिल्मों में भी उनके काम की सराहना होती रही। इसी सराहना से मोटीवेट होकर जाह्नवी लगातार रोमांस ड्रामा से लेकर बायोपिक्स, सर्वाइवल ड्रामा जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाती रही हैं।
जाहृनवी की एक और सबसे बड़ी खूबी यह है कि, वह मेहनत से जी नहीं चुराती। अपने उतार-चढ़ाव से भरे करियर में जिस तरह वह साल दर साल ऑनस्क्रीन अपनी काबिलियत साबित करते हुए ग्रो कर रही हैं, वह साफ तौर पर नजर आ रहा है।
लेकिन इसके बावजूद जाहृनवी को अब तक अपनी पहली हिट का इंतजार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट वाली उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
हमेशा की तरह इस फिल्म में भी जाह्नवी कपूर ने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया। यदि कहें कि वह अपने काम से सिद्धार्थ मल्होत्रा पर भारी पड़ी तो गलत नहीं होगा।
रिलीज के पहले फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि यह जाह्नवी के हिट फिल्म के इंतजार को खत्म करते हुए उनकी पहली बॉक्स ऑफिस हिट बन सकती है।
इसकी एक वजह यह भी थी कि यह एक सोलो रिलीज थी यानी इस फिल्म के अपोजिट कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाने से चूक गई।
‘परम सुंदरी’ के बाद जाह्नवी की रोमांटिक कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फैंस की उम्मीदें अब जाह्नवी की इस फिल्म पर टिक चुकी हैं।
शशांक खेतान व्दारा निर्देशित इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ़, मनीष पॉल हैं। फिल्म ‘बवाल’ (2023) के बाद यह इस कपल की दूसरी फिल्म है।
इसके अलावा जाह्नवी एक्शन, ड्रामा फिल्म ‘पेड्डी’ कर रही हैं। इसे साउथ डायरेक्टर बुची बाबू डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर रामचरण के अपोजिट नजर आएंगी। ‘देवरा:पार्ट 1’ (2024) के बाद यह जाह्नवी की दूसरी तेलुगु फिल्म है।
हालांकि इसकी रिलीज की डेट सामने नहीं आई है लेकिन अगले साल की शुरूआत में रिलीज किया जा सकता है।
यदि सूत्रों की माने तो जाह्नवी के पास उनकी मम्मी श्रीदेवी की सुपर हिट फिल्म ‘चालबाज’ के रीमेक का ऑफर आया है। यह ऑफर उनके लिए एक फिल्म नहीं बल्कि इमोशन है। इसे लेकर जाह्नवी काफी एक्साइटेड हैं।
लेकिन इस रीमेक के लिए हां कहने के पहले जाह्नवी बेहद सावधानी पूर्वक जांच परख लेना चाहती हैं कि इसके साथ वह न्याय कर सकेंगी या नहीं ? उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के आखिर तक वह फिल्म को करने या न करने के बारे में फैसला ले लेंगी।
सुभाष शिरढोनकर