सुभाष शिरढोनकर
आज के दौर में श्रद्धा कपूर बॉक्स ऑफिस के लिए एक बेहद सफल एक्ट्रेस मानी जाती है। पिछले 6 साल से उनकी हर फिल्म बॉक्स तहलका मचाती रही है। इस दरमियान उन्होंने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है।
पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘स्त्री 2’ (2024) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। ‘स्त्री 2’ (2024) की शानदार कामयाबी के बाद श्रद्धा कपूर अब उसके अगले पार्ट वाली फिल्म ‘स्त्री 3’ में नजर आएंगी।
सूत्रों की मानें तो उनकी यह फिल्म फ्रेंचाइजी के पहल दो पार्ट के मुकाबले ज्यादा मजेदार होने वाली है। ‘स्त्री 3’ से पहले उनकी एनीमेशन फिल्म ‘छोटी स्त्री’ आएगी ।
कहा जा रहा है कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया है हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इसके अलावा श्रद्धा कपूर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘नागिन’ में भी नजर आने वाली हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है।
पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में श्रद्धा कपूर लीड रोल निभाते नजर आने वाली हैं लेकिन अभी इन सारे प्रोजेक्ट्स की ऑफीशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
श्रद्धा कपूर ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से की. 15 साल की उम्र में वह अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में शिफ्ट हो गईं. यहां वह टाइगर श्रॉफ और अथिया शेट्टी की स्कूलमेट्स थीं.
श्रद्धा जब 17 साल की थीं तब उन्हें सलमान खान ने अपनी एक प्रोडक्शन फिल्म में एक रोल ऑफर किया था हालांकि उस समय श्रद्धा ने सलमान खान का ऑफर ठुकरा दिया था. दरअसल वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. श्रद्धा ने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
पढाई पूरी करने के बाद नौकरी शुरू कर दी थी लेकिन अपनी पहली फिल्म तीन पत्ती में काम करने के लिए पहले साल में ही नौकरी छोड़ दी थी.
श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘तीन पत्ती’ (2010) से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘लव का द एंड’ (2011) ‘आशिकी 2’ (2013) , ‘एक विलेन’ (2014), ‘हैदर’ (2014), ‘एबीसीडी 2’ (2015), ‘बागी’ (2016), ‘रॉक ऑन 2’ (2016), ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017), ‘स्त्री’ (2018), ‘साहो’ (2019), ‘छिछोरे’ (2019), ‘बागी 3’ (2020) ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (2023) और ‘स्त्री 2’ (2024) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ (2013) में श्रद्धा कपूर का पहला कैमियो एपीरियेंस था। उसके बाद उन्होंने ‘उंगली’ (2014), ‘ए फ्लाइंग जट’ (2016) ‘नवाबजादे’ (2018) और ‘भेडि़या’ (2022) जैसी फिल्मों के स्पेशल डांस नंबर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कभी एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के साथ श्रद्धा कपूर की नजदीकियां काफी सुर्खियों में रहीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। फरहान अख्तर से अलग होने के बाद साल 2018 से श्रद्धा कपूर ने लगभग दो साल तक सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट किया था।
लेकिन आजकल श्रद्धा कपूर राइटर राहुल मोदी के साथ अपनी डेटिंग और ब्रेक-अप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। खुद श्रद्धा कंफर्म कर चुकी हैं कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं।
राहुल मोदी श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (2023) के राइटर थे और कथित तौर पर फिल्म के निर्माण के दौरान दोनों करीब आए थे हालांकि पिछले दिनों इस तरह की भी खबरें आई थीं कि श्रद्धा और राहुल का ब्रेकअप हो चुका है।
मशहूर बिजनसमैन आमोद के घर मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े राहुल मोदी ने सुभाष घई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। राहुल मोदी ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के सेट पर इंटर्नशिप की थी। इसके अलावा वह ‘आकाशवाणी’ जैसी फिल्मों में भी असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
सुभाष शिरढोनकर