हम जासूसी नहीं करेंगे

 

रोहन और हेमा ने स्कूल से आकर जैसे ही घर में प्रवेश किया कि बाहर के आंगन में एक चटाई पर दादाजी बैठे दिखे|उन्हें किसी काम में तल्लीन देखकर दोनों ठिठककर वहीं रुक गये|हेमा ने कुछ कहना चाहा तो रोहन ने ओंठों पर अंगुली रखकर चुप रहने का इशारा किया|दोंनों आंगन में रखी कार के पीछे छुपकर यह जानने का प्रयास करने लगे कि चटाई पर बैठे दादाजी आखिर क्या कर रहे हैं|

उन्होंने ध्यान से देखा कि दादाजी ने डस्ट बीन का कचरा एक अखवारके ऊपर पलट रखा है और उस कचरे में से कुछ सामान बीन बीन कर वे एक स्टील की प्लेट में रखते जा रहे हैं|डस्ट बीन वहीं बगल में लुड़की पड़ी है| हेमा ने धीरे से पूछा कि दादाजी ये क्या कर रहे हैं|

“ये शायद कचरे में से आलपीन बीन रहे हैं| रोहन धीरे से बोला|”स्टील की प्लेट में आलपीन गिरने से हल्की सी खन्न कि आवाज़ आ रही थी|फिर बच्चों ने देखा कि दादाजी पुरानी कापियों के फटे पन्ने भी उठाकर उनकी तह ठीक कर के एक के ऊपर रखते जा रहे हैं|हेमा ने दा…….. दादाजी को टोकना चाहा किंतु रोहन ने फिर उसे रोक दिया|” “आज हम छुपकर देखेंगे कि आखिर दादाजी इन आलपीनों और पुराने पेजों का क्या करने वाले हैं|” रोहन ने देखा कि दादाजी डस्टबीन के उस कचरे में से स्टेपलर पिन के बचे हुये टुकड़े भी प्लेट में रख रहॆ है|

grandदोनों बच्चे धीरेसे कमरे के भीतर आ गये जैसे उन्होंने कुछ भी नहीं देखा हो| उन्होंने ठान लिया था कि आज दादाजी की जासूसी क‌रके ही रहेंगे| भोजन के बाद दादाजी अपने कमरे में चले गये और पुरानी कापियों के फटे पुराने पन्नों को कैंची से काटकर सुडौल आकार देकर चौकोर बनाने में जुट गये| बच्चों ने बाहर की खिड़की में अपना अड्डा बना लिया था,जहाँ से दादाजी साफ दिखाई दॆ रहे थे| रोहन और हेमा इधर उधर की बातें करते रहे,कभी स्कूल की कभी अपने अपने टीचर की ताकि दादाजी को आभास न हॊ सके कि उन पर नज़र रखी जा रही है| एक घंटे के भीतर उन्होंने कागजों की छोटी छोटी आठ दस कापियां बना लीं थीं और स्टेपलर से पेक कर‌ दिया था|कहीं कहीं आल्पीनों का भी उप‌योग कर लिया था| दोनों बच्चे उत्सुक थे कि देखें दादाजी उन कापियों का क्या करते हैं|फटे पुराने कागज़ तो डस्ट बीन से निकालकर नगर‌ पालिका की कचरा गाड़ी मे डालने के लिये होते हैं,फिर दादाजी ये कौन सा तमाशा कर रहे हैं| आज बच्चों की नज़र सिर्फ ददाजी पर थी| वे दूसरे सभी काम वह कर तो रहे थे पर ध्यान रह रह कर दादाजी की तरफ जा रहा था|

 

शाम को दादाजी घूमने के लिये निकले| बच्चों ने देख लिया था कि दादाजी ने वह छोटी छोटी कापियां एक छोटे से थैले में रख ली हैं और कुछ चाक‌ एवं पेंसिलों के टुकड़े भी| शायद यह भी सब डस्ट बीन के कचरे से ही बटोरे हैं| चलते चलते दादाजी सीधे ही बस्ती से लगी झोपड़ पट्टियों की तरफ मुड़ गये और एक झोपड़ी के सामने रुक गये|पहले से ही वहां उपस्थित चार पांच बच्चों ने उन्हें घेर लिया|दादाजी आ गये, दादाजी आ गये ,कहते हुये उन्होंनें अपने हाथ ऊपर कर दिये जैसे उनको पता हो कि दादाजी आज कुछ सामान बाँटेंगे| दादाजी ने अपने थैले से कापियां निकालीं और‌ उन बच्चों को बांटने लगे और चाक और पेसिलों के टुकड़े भी बच्चों को वितरित करने लगे |

 

‘दादाजी हमें भी ,दादाजी हमें भी’ बच्चे हाथ बढ़ा बढ़ा कर चाक और पेंसिलें ले रहे थे|दादाजी हंसतॆ हुये सामान बांटक्रर प्रसन्न हो रहे थे| अचानक रोहन और हेमा जो उनका चुपके चुपके पीछा कर रहे थे उनके सामने प्रकट हो गये|हेमा जोर से चिल्लाई दादाजी,रोहन भी जोर से चिल्लाया’ दादाजी आप यहां क्या कर रहे हैं|’दोनों को अचानक सामने पाकर दादाजी हतप्रभ् रह गये| फिर ठहाका मारकर हँसने लगे|”हाँ तो तुम लोग दादाजी का पीछा कर रहे थे|”उन्होंने हंसते हँसते रोहन का कान पकड़ लिया| “दादाजी हम लोग जानना चाहते थे कि आप कचरे में से क्या एकत्रित करते हैं और आज आपकी पोल खुल गई| “दादाजी आप फटे पुराने कागज़ क्यों इकट्ठे करते हैं ,यह कचरा तो बाहर फेकना चाहिये|”हेमा ने कहा|

“नहीं बेटी दुनियाँ में प्रत्येक चीज की कीमत होती है|जो सामान हम बेकार समझ कर फेक देते हैं वह दुनियाँ के सैकड़ों हज़ारों बच्चों के काम आ सकता है| ऐसे कितने बच्चे हैं जो थोड़ा सा भी समान बाजार से नहीं खरीद सकते|कहते हैं बूँद बूंद से सागर भर जाता है|ऐसे ही फेके जाने वाले तथा कथित फालतू सामान से न‌ जाने इतने बच्चोंका भविष्य बन सकता है| एक एक ईंट जोड़कर मकान बनता है ,

तिनके तिनके से रस्सी बन जाती है ,वह बड़े बड़े वज़नी सामान को उठा लेती है वैसे ही ये छोटे छोटे वेस्टेज देश दुनिया की बड़ी आबादी के काम आ सकते हैं| रोहन तुमने जो कापियां गुस्से में फाड़ दी थीं ,उनको काम लायक बनाकर मैंने इन बच्चों में बांट दिया| देखो कितने खुश हैं ये बच्चे| स्टेपलर पिन‌ के टुकड़े चाक पेंसिलें तुम लोग रोज फेकते हो, देखो आज किसी के काम आ रहीं हैं|

 

रोहन बोला “सारी दादाजी हम लोग छोटे हैं, ये सब नहीं जानते हमको माफ कर दो दादाजी| आगे से ऐसी गलती नहीं करेगे|”

“और हमारी जासूसी”जोर से हंसते हुये दादाजी ने पूछा|

“नहीं करेंगे नहीं करेंगे,हम जासूसी नहीं करेंगे”

दोनों बच्चों ने एक दूसरे के हाथ में हाथ फँसाकर और हाथ ऊपर करते हुये नारा लगाया और दादाजी से लिपट गये|

Previous articleदूरियों की दूरी
Next articleअखिलेश सरकार -समाजवादी घोषणापत्र व कृषि भूमि अधिग्रहण
प्रभुदयाल श्रीवास्तव
लेखन विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी,कवितायें व्यंग्य ,लघु कथाएं लेख, बुंदेली लोकगीत,बुंदेली लघु कथाए,बुंदेली गज़लों का लेखन प्रकाशन लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य स्तंभ तीर तुक्का, रंग बेरंग में प्रकाशन,दैनिक भास्कर ,नवभारत,अमृत संदेश, जबलपुर एक्सप्रेस,पंजाब केसरी,एवं देश के लगभग सभी हिंदी समाचार पत्रों में व्यंग्योँ का प्रकाशन, कविताएं बालगीतों क्षणिकांओं का भी प्रकाशन हुआ|पत्रिकाओं हम सब साथ साथ दिल्ली,शुभ तारिका अंबाला,न्यामती फरीदाबाद ,कादंबिनी दिल्ली बाईसा उज्जैन मसी कागद इत्यादि में कई रचनाएं प्रकाशित|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress