भीगी यादें

0
158

विजय निकोर

तुम्हारी रुपहरी यादें

लौट आती हैं इस तरह

जैसे प्रतीक्षक पर्वत पर बादल !

बादल आ-आकर करते आलिंगन

शिलीभूत धीर शिख़र का,

पर्वत से लिपटे और पर्वत से

अलग भी,

बिखरे-बिखरे,

खेल-खेल में धूप-छाओं,

अभी उजाला, अभी अंधेरा करते,

माथा टकराते, बरस-बरस पड़ते ।

 

ऐसी बेमौसम बारिश में

जाग उठती है सोई सूखी मिट्टी

मेरे अन्दर

तुम्हारी खुशबू फैल जाती है

मुझको सराबोर करती

हँसती- हँसाती-रुलाती,

और मैं हर बार भीग-भीग

तुम्हारी बारिश में नहा लेता हूँ ,

मेरे स्वर गीले

गहरे उच्छ्वास

उच्छृंखल अश्रु

छलक-छलक आते ,

पर मेरी आँखों का सूनापन

फिर भी सूना !

नहीं जाता, नहीं जाता !

मैं कया करुँ ?

काश, वे बादल न बरसते,

पर्वत का आलिंगन न करते –

बस, होले से हल्का-सा चुंबन

फिर लौट जाते, छोड़ जाते

कल फिर आने का वचन,

पुन: आश्वासन ,

विश्वास, और प्रत्याशा ।

Previous articleखतरे में पड़ती नारी अस्मिता !!
Next articleप्रभु मोहे मन की मक्खी मिले
विजय निकोर
विजय निकोर जी का जन्म दिसम्बर १९४१ में लाहोर में हुआ। १९४७ में देश के दुखद बटवारे के बाद दिल्ली में निवास। अब १९६५ से यू.एस.ए. में हैं । १९६० और १९७० के दशकों में हिन्दी और अन्ग्रेज़ी में कई रचनाएँ प्रकाशित हुईं...(कल्पना, लहर, आजकल, वातायन, रानी, Hindustan Times, Thought, आदि में) । अब कई वर्षों के अवकाश के बाद लेखन में पुन: सक्रिय हैं और गत कुछ वर्षों में तीन सो से अधिक कविताएँ लिखी हैं। कवि सम्मेलनों में नियमित रूप से भाग लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress