
शिक्षक कौन है ?
राही सा मन को,
राह दिखा दे
जिसे चलना न आये,
उसे चलना सिखा दे
जिसे हँसना न आये ,
उसे हँसाना सिखा दे
जिसे रोना न आये ,
उसे रोना सिखा दे
जिसे खो कर पाना न आये,
उसे पाना सिखा दे
भूले भटके को ,
घर का पता बता दे
न समझे को ,
प्यार से समझा दे
उड़ने वाले को ,
उड़ना सिखा दे
जो असमान को छूना चाहे
उसे असमान तक पंहुचा दे
राही सा मन को
रहा दिखा दे
ओ है शिक्षक | राकेश कुमार पटेल