कौन समझे पुरबिया पुत्रों की पीड़ा …..!!

20raj017
तारकेश कुमार ओझा
यदि मुझसे कोई पूछे कि मुलायम सिंह यादव कितने बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं , तो शायद मैं सही- सही बता नहीं पाऊंगा। इतना जानता हूं कि वे एक से ज्यादा बार मुख्यमंत्री रहे थे। क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका जिक्र बचपन से सुनता आ रहा हूं। कालेज के दिनों में देवगौड़ा की सरकार में मुलायम सिंह यादव को केंद्रीय रक्षा मंत्री के तौर पर भी कुछ दिन देख चुका हूं। इस बीच उत्तर प्रदेश में तत्कालीन बसपा व भाजपा गठबंधन के बीच अनबन हो गई। लिहाजा मुलायम को अपनी प्रिय मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल गई, और वे दिल्ली से ही लखनऊ रवाना हो गए। कुछ सालों के बाद नसीब ने फिर उनका साथ दिया और यूपी की कमान उनके हाथ लगी, तो आम भारतीय पिता की तरह उन्होंने यह अपने बेटे अखिलेश के सुपुर्द कर दिया। एक बार केंद्रीय मंत्री और मेरे लिहाज से अनेक बार मुख्यमंत्री का पद कोई मामूली बात नहीं कही जा सकती है। लेकिन इसके बावजूद पता नहीं क्यों मुझे मुलायम सिंह यादव आम पूरबिया पिता की तरह ही लगते हैं। जो अमूमन उस संत की तरह होता है जो अपने शिष्य को झोला थमाते हुए कहता है कि न शहर जाना, न गांव, न हिंदू से लेना न मुसलसान से लेना , लेकिन शाम को थैला भर कर लाना। अब बेचारे उस शिष्य या पूरबिए पिता के बेटे की हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पूरबिए रोजी – रोटी की तलाश में चाहे अपनी जड़ों से हजारों किलोमीटर दूर या परदेश ही निकल जाएं। लेकिन पिता रहते बाबूजी ही हैं। बेटे से सदा नाराज। बेटा कालेज में पढ़ रहा है, पर बाबूजी को उसकी शादी की चिंता खाए जा रही है। शादी हो गई, तो नाराज … कि इसे तो घर – परिवार की कोई चिंता ही नहीं। बेटा नौकरी की तलाश में कहीं दूर निकल जाए या घर पर रह कर ही कोई धंधा – कारोबार करे, तो भी शिकायत। मड़हे में बैठ कर बेटे की बुराई ही करेंगे कि भैया , एेसे थोड़े धंधा – गृहस्थी चलती है। परिवार की गाड़ी खींचने के लिए हमने कम पापड़ नहीं बेले। लेकिन आजकल के लौंडों को कौन समझाएं… वगैरह – वगैरह चिर – परिचित जुमले। अब मुलायम सिंह यादव का भी यही हाल है। सुना है बेटाजी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन पिताजी को उन्हें सांसद बनाने की जल्दी थी। सांसदी ठीक से सीखी नहीं कि उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी। नसीब से सरकार बन गई, तो मुख्य़मंत्री भी बना दिया। बगैर जरूरी तैयारी के। अब आम पूरबिया पिता की तरह हमेशा बेटे से नाराज रहते हैं। सार्वजनिक मंचों से बेचारे अखिलेश को डांट पिला रहे हैं। सावधान – होशियार कर रहे हैं। कह रहे हैं कि होशियार , आलोचना सुनना सीखो वगैरह – वगैरह। कुनबे का झगड़ा देख कर लगता है हिंदी पट्टी की किसी बारात में बैठे हैं। कभी कोई नाराज होता है तो कभी कोई। सरकार अपने हिसाब से ही चल रही है। अब सवाल उठता है कि यदि मुलायम बेटे से सचमुच नाराज हैं, तो घर पर अकेले में बुला कर भी तो बताया – समझाया जा सकता है। मेरे ख्याल से भारी व्यस्तता के बावजूद बाप – बेटे की घर पर मुलाकात तो होती ही होगी। लेकिन नहीं … भरी सभा में नाराजगी जतलाई जा रही है। जैसा साधारण उत्तर प्रदेशीय या पूरबिया पिता किया करते हैं। घुर देहाती पुत्तन हों या मुख्यमंत्री , बाबूजी की सबके सामने डांट – फटकार तो सुननी ही पड़ेगी। अब तो मेरी धारणा और मजबूत हो चुकी है कि पूरबिए चाहे जितना बड़ा पद पा लें, मिजाज उनका हमेशा ठेठ देशी ही रहेगा। यानी बेटे से सदा नाराज…

Previous articleपरिवारवाद
Next articleसमाजवादी पार्टी अपने इस संकट के लिए अभिशप्त है
तारकेश कुमार ओझा
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में तारकेश कुमार ओझा का जन्म 25.09.1968 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। हालांकि पहले नाना और बाद में पिता की रेलवे की नौकरी के सिलसिले में शुरू से वे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर मे स्थायी रूप से बसे रहे। साप्ताहिक संडे मेल समेत अन्य समाचार पत्रों में शौकिया लेखन के बाद 1995 में उन्होंने दैनिक विश्वमित्र से पेशेवर पत्रकारिता की शुरूआत की। कोलकाता से प्रकाशित सांध्य हिंदी दैनिक महानगर तथा जमशदेपुर से प्रकाशित चमकता अाईना व प्रभात खबर को अपनी सेवाएं देने के बाद ओझा पिछले 9 सालों से दैनिक जागरण में उप संपादक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,335 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress