एक्‍ट्रेस अविका गौर होगी ‘नागिन 7’ की नागिन ?

सुभाष शिरढोनकर

30 जून 1997 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मीं एक्‍ट्रेस अविका गौर 2008 में जब मुलुंड के शेरोन इंग्लिश हाईस्‍कूल की 7 वी क्‍लास में थीं, उन्हें

 टीवी धारावाहिक ‘राजकुमार आर्यन’ में राजकुमार भैरवी के बचपन के रोल का ऑफर मिला।

इसके साथ ही महज 11 साल की उम्र में अविका ने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग करियर की शुरूआत की । उनके इस किरदार को इतना अधिक पसंद किया गया कि उन्हें  ‘श्श्श्श्श… कोई है’ (2008) का ऑफर मिल गया।

इसके एक साल बाद उन्‍होंने फिल्म ‘मॉर्निंग वॉक’ (2009) से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके साथ ही उन्हें  ‘पाठशाला’ (2010) और ‘तेज’ (2012) जैसी फिल्‍मों में बाल भूमिकाएं मिल गईं।

तेलुगु फिल्‍म ‘उयाला जम्‍पाला’ (2013) में अविका पहली बार बतौर लीड नजर आईं। इस फिल्म के लिए उन्हें एसआईआईएमए में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला।   

तब से लेकर अब तक अविका 10 से अधिक रियलिटी और टीवी शो के साथ साऊथ और हिन्दी की दर्जनों फिल्में कर चुकी है।

अविका गौर को साल 2008 में शुरू हुए धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार के लिए सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। उनका यह शो 2010 तक चला। इस किरदार के जरिए वे घर-घर में मशहूर हो गईं।

‘बालिका वधू’ के बाद अविका साल 2011 में टेलीकास्‍ट हुए शो ‘ससुराल सिमर का’ में रोली बनकर टीवी पर लौटी और एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। उनके इस शो का प्रसारण 2016 तक हुआ।  

इन शोज के अलावा अविका ‘लाडो: वीरपुर की मर्दानी’ (2017-2018) और ‘खतरा खतरा खतरा’ (2019) में नजर आईं।

करियर की शुरूआत में बाल कलाकार के तौर पर 3 फिल्‍में करने के बाद अविका गौर अब तक हिंदी में बनी  शोर्ट फिल्‍म ‘आखिरी बातें’ (2016), ‘आई, मी, माईसेल्‍फ’ (2017), ‘कहानी रबरबैंड की’ (2022) ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ (2023)  और ‘ब्‍लडी इश्‍क’ (2024)  में नजर आ चुकी हैं।

कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘कहानी रबर बैंड की’ (2022) की कहानी एक ऐसे दुकानदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो ‘रबरबैंड’ नाम से कंडोम बेचता है जबकि विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ (2023) में अविका ने लीक से हटकर मेघना का लीड रोल निभाया था ।  

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाली अविका गौर को लेकर इन दिनों खबरें आ रही हैं कि वह एकता कपूर के इस सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो बालिका वधू स्टार अविका गौर को नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है। कथित तौर पर उन्हें फाइनल भी कर लिया गया है।

वहीं विवियन डीसेना के नाग के रूप में शो में शामिल होने की खबरें भी जमकर वायरल हो रही हैं हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है।   

अविका गौर के बारे में आ रही खबरें यदि सच साबित होती हैं तो यह टीवी पर उनका कमबैक होगा। उल्‍लेखनीय है कि फेम मिलने के बाद  अविका ने अचानक अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए करियर को कुछ समय के लिए रोक कर काम से ब्रेक ले लिया था।

अविका ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं। साल 2023 में उनका ओटीटी डेब्यू तेलुगु वेब सीरीज ‘वधुवु’ से हुआ था। उनकी यह वेब सीरीज बंगला वेब सीरीज ‘इंदू’ का रीमेक थी।  

एक वक्‍त अविका गौर को लेकर इस तरह की बातें भी सामने आई थीं कि वह उम्र में उनसे 18 साल बड़े, ‘ससुराल सिमर का’ के को स्‍टार मनीष रायसिंघन को डेट कर रही हैं लेकिन फिर पता नहीं अचानक दोनों के बीच कहां बात बिगड़ी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

  मनीष रायसिंघन से ब्रेकअप के बाद अविका गौर व्‍दारा एक बार फिर अब ‘रौडीज रीयल हीरोज के कंटस्‍टेंट मिलिंद चांदवानी को डेट किए जाने की खबरें आ रही हैं।

अविका अपनी खुद की फिल्म कम्पनी भी खोल चुकी है। इसके अंतर्गत वह साल 2023 में तेलुगु में फिल्‍म ‘पॉपकार्न’ बना चुकी हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,061 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress