मनोरंजन सिनेमा

धूम 4′ में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर?

सुभाष शिरढोनकर

फिल्‍म ‘स्त्री 2’ की रिकार्ड तोड़ कामयाबी के बाद एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनकी यह फिल्‍म साल 2024 की सबसे बड़ी और हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्‍म ने कमाई के मामले में ‘गदर 2’ और ‘जवान’ के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।

फिल्‍म की कामयाबी के बाद फिल्‍म मेकर एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग वुमेन सेंट्रिक फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया था।  ‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे इस फिल्‍म को डायरेक्ट करने वाले थे। 

लेकिन यदि खबरों की माने तो श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए एकता कपूर से न केवल 17 करोड़ की डिमांड कर डाली बल्कि प्रॉफिट में भी वह एकता से शेयर चाहती थीं।   

एकता को श्रद्धा की यह मांग काफी नागवार लगी और उन्‍होंने श्रद्धा की इस डिमांड को पूरी तरह खारिज कर दिया। इस तरह श्रद्धा कपूर एकता कपूर की इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं। श्रद्धा कपूर के लिए निश्चित ही यह एक बड़ा प्रोजेक्ट साबित हो सकता था लेकिन श्रद्धा ने इसे गंवा दिया ।

यदि खबरों की माने तो अब फिल्‍म के लिए नई लीड एक्ट्रेस की तलाश जोरों पर हैं। इस साल के सेकंड हाफ में यह फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है। फिल्‍म का टाइटल फिलहाल फायनल नहीं हुआ है।

इसके पहले भी श्रद्धा कपूर फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल में आइटम सॉन्ग करने वाली थीं। साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 1′ में साउथ एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का आटइम नंबर ऊं अंटावा मावा….’ बेहद हिट हुआ था जिसके लिए सामंथा रुथ प्रभु को 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस दी गई थी।

खबरों की माने तो श्रद्धा कपूर को उतनी ही फीस चाहिए थी  मगर मेकर्स से उन्‍होंने इसके एवज में 5 करोड़ की अत्‍यधिक फीस की मांग की कि मजबूरन उन्हें  श्रद्धा के बजाए श्रीलीला को यह अवसर देना पड़ा।

पिछले कुछ सालों में श्रद्धा कपूर का फिल्में चुनने का  पैटर्न  बदल गया है। अब वह तीन साल में एक फिल्‍म कर रही हैं। श्रद्धा कपूर का मानना है कि उनके करियर का बेस्‍ट अभी आना बाकी है। इसकी वजह से उन पर बहुत ज्‍यादा जिम्‍मेदारी है। श्रद्धा का कहना है कि एक एक्टर के रूप में जब कुछ एक्साइटिंग होने वाला लगता है तभी वह ऑफर स्‍वीकार करती हैं।

‘स्त्री 2’ में धमाल मचाने के बाद श्रद्धा कपूर अब ‘स्त्री 3’ में नजर आएंगी। उनकी यह फिल्‍म 13 अगस्‍त 2027 को रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

‘स्त्री 3’ के अलावा श्रद्धा कपूर का नाम रनबीर कपूर की अपकमिंग फिल्‍म ‘धूम 4’ के लिए भी सामने आ रहा है। हाल ही में इस फिल्‍म के लिए रनबीर कपूर के नाम की आफीशियल अनाउंसमेंट की गई, फीमेल लीड एक्‍ट्रेस के नाम का एलान होना बाकी है।

यदि सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो श्रद्धा कपूर निखिल द्विवेदी  व्‍दारा डायरेक्ट की जाने वाली सुपरनेचुरल फिल्म ‘नागिन’ में भी नजर आ सकती हैं। 

सुभाष शिरढोनकर