कविता व्यंग्य

मिक्सिंग और फिक्सिंग

-मिलन सिन्हा- cricket

उसने पहले ढंग से

जाना गेम का सब ट्रिक्स

फिर मैच को

अच्छे से किया फिक्स

जब शोर हुआ  तब

राजनीति से किया उसे मिक्स

पकड़ा गया

फिर भी शर्म नहीं

किसी बात का

कोई गम नहीं

क्योंकि उसे मालूम है

यहां मैच को

करके मिक्स और फिक्स

कैसे

मारा जाता है सिक्स !