विविधा

नदी जोड़ो परियोजना : संप्रग सुस्‍त, न्‍यायालय चुस्‍त

भवेश नंदन झा

सर्वोच्च न्यायालय ने ठंढे बस्ते में डाल दी गयी “नदी जोड़ो परियोजना” को समयबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया है. यह देश के लिए बेहद सुखद समाचार है, जहाँ बिहार और असम जैसे राज्य पानी की अधिकता के चलते बाढ़ से त्रस्त रहते हैं वहीँ दक्षिण भारत में पानी की कमी को लेकर आपस में तनाव बना रहता है. यह स्थिति कमोबेश पूरे देश में है. जो काम सरकार को खुद करना चाहिए था उसकी पहल भी सर्वोच्च न्यायालय को करनी पड़ रही है.

अटल सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना को सिर्फ इसलिए पीछे धकेल दिया गया क्योंकि इस परियोजना की शुरुआत में तत्कालीन भाजपा सरकार का नाम इससे जुड़ा है, उस वक्त की ऐसी सभी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का यही हश्र किया गया है. वो चाहे “स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना” हो “रेल फ्रंट कॉरिडोर” हो “प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना” या फिर छह “एम्स परियोजना”…वह भी का वर्तमान सरकार का दुराग्रह तब है जब इन बड़ी और बड़े स्तर की परियोजना एक परिवार विशेष “जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी और संजय गाँधी” के तर्ज पर नहीं रखा गया है.. सोचिये जब इस तरह से नाम रखा जाता तब ये सरकार तो शायद उस परियोजना को रद्द ही कर देती..

दूरदर्शी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के समय 2002 में भयानक सूखा पड़ा था उन्होंने फौरी कार्रवाई के साथ इसके स्थायी निदान को लेकर एक टास्क फ़ोर्स का गठन भी किया था. इसी टास्क फ़ोर्स के सलाह पर राजग सरकार ने भारत के सबसे बड़े लागत और बड़े स्तर की नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत की थी. पर जैसे ही 2004 में संप्रग सरकार का गठन हुआ इसने पिछली सरकार की हर परियोजना को ठंढे बस्ते में डाल दिया और सिर्फ वर्तमान और वोट को ध्यान में रखकर परियोजना शुरू किया गया, जबकि प्रधानमंत्री को अर्थशास्त्र का ज्ञाता माना जाता है पर इस सरकार ने एक भी ऐसी परियोजना नही बनाई है जो कि भारत के भविष्य को सुदृढ़ बनाये.