समाज

अब भी यादों में है भौपाल गैस हादसा

bhopal1भोपाल गैस हादसा अब भी लोगों के जेहन में है। घटना की 25 वीं बरखी पर  हर साल की तरह रैली व प्रदर्शनों का दौर चल पड़ा है। इसके आगे जारी रहने की संभावना है। 2-3 दिसंबर 1984 की रात को याद कर लोग अब भी सहम जाते हैं। नई पीढ़ी उस बारे में सोच कर कांप जाती है।

आज पर उस भीषण घटना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं तो तमाम गैर सरकारी संगठन रैली और गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वे इससे सबक लें।

गौरतलब है कि भोपाल में यूनियन कार्बाइड संयंत्र से गैस रिसने से सैकड़ों लोगों को मौत हो गई थी। हजारों लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा था। इसके 25 साल होने पर भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन, भोपाल ग्रुप आफ इंफोर्मेशन एंड एक्शन, गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति आदि संगठनों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

इस मौके पर भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय में पांच और छह दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।