शख्सियत

एक काव्य लाल बहादुर जी को समर्पित

lal bahadur shashtriआज जन्मा था माटी का लाल

जय-जवान जय-किसान के नारे से

जिसने कर दिया कमाल

उसकी कामयाबी की कहानी है एकदम बेमिसाल

 

पाकिस्तान को धूल चटाई

हिंदुस्तान की थी शान बधाई

जिसके लिए था सर्वोपरि

देश का मान-सम्मान

वो चित्रांश लाल बहादुर शास्त्री

महानों मे महान

 

आपके ऊर्जावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व को

मेरा कोट-कोटि प्रणाम

 

वतन पे मर मिटने वाले आप

न बेचा चंद कोड़ियों के लिए अपना ईमान

आप जैसा नेता देश को मिले बार बार

है यह हम सब का दिल से अरमान

 

सच मानो मे आप ही थे

 ‘आम आदमीकी असल पहचान