मातृभूमि भारतमाता की , एक राष्ट्रभाषा हिन्दी हो । बँधें सभी हम एक सूत्र में, हिन्दी तेरी सदा विजय हो ।। जग में और संयुक्तराष्ट्र में , स्वाभिमान भारत का जागे । गौरव से गूँजे हिन्दी स्वर, भारत की संस्कृति की जय हो ।। हों स्वदेश में या विदेश में, दृढ़ संकल्प सदा हो मन में । भारतवासी मिलें जहाँ भी, सम्भाषण हिन्दी में ही हो ।। हिन्दी तेरी सदा विजय हो । जय हो, जय हो, जय हो , जय हो ।।