सुर्खियों में हैं एक्‍ट्रेस निमृत कौर

सुभाष शिरढोनकर

पिछले 17 साल से शादी निभा रहे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐसे भी दावे किए गए कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है और बहुत जल्‍दी दोनों अलग हो सकते हैं।

कई सोशल मीडिया यूजर्स व्‍दारा अभिषेक बच्चन को लेकर ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि ‘लंचबॉक्स’ एक्ट्रेस निमृत कौर की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच दरार आई है। इस तरह निमृत कौर इन दिनों खासी सुर्खियों में हैं।

निम्रत कौर वही एक्‍ट्रेस हैं जो फिल्म ‘दसवीं’ (2022) में अभिषेक बच्चन की ऑन स्‍क्रीन बीवी के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए निम्रत को सभी से जमकर वाहवाही मिली थी। इस फिल्म की शूटिंग के दरम्‍यान ही दोनों के अफेयर से जुड़ी अफवाहों ने जोर पकड़ना शुरू किया था।

13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी के एक सिख परिवार में जन्‍मी निम्रत कौर के पिता भूपिंदर सिंह भारतीय सेना में मेजर थे। 1994 में निम्रत जब सिर्फ 12 साल की थीं, आतंकवादियों ने उनके पिता का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी ।

बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्‍ट्रेस निम्रत कौर ने एक लंबे स्‍ट्रगल के बाद अपनी मेहनत के दम पर फिल्मों में पहचान स्‍थापित करने में कामयाबी हासिल की।

पिता के शहीद हो जाने के बाद निम्रत, अपनी मां अविनाश कौर और छोटी बहन रूबीना के साथ, पटियाला से उत्‍तर प्रदेश के नोएडा आ गईं। दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से अपनी स्‍कूलिंग करने के बाद निम्रत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई पूरी की।

निम्रत कौर ने एक प्रिंट मॉडल के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया। जल्‍द ही उन्‍हैं ‘कैडबरी गर्ल’ के रूप में पहचान मिल गई। इसी के साथ अपनी एक्टिंग स्किल को निखारने के लिए निम्रत ने थिएटर भी किया। फिर एक्टिंग फील्‍ड में आगे बढने का इरादा लिए निम्रत मुंबई आ गई।   2004 में निम्रत ने ‘तेरा मेरा प्यार’ और ‘ये क्या हुआ’ जैसे म्यूजिक वीडियो किए।

फिल्‍म मेकर शूजीत सरकार ने निम्रत को वॉर ड्रामा फिल्‍म ’यहां’ (2005) में एक बेहद संक्षिप्त न्यूज एंकर के किरदार में प्रस्‍तुत किया।  इसके बाद उन्‍हैं अंग्रेजी फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ (2006) और शोर्ट फिल्म ’एनकाउंटर’ (2010) मिली।

निम्रत को पहला लीड रोल अनुराग कश्यप व्‍दारा निर्मित और वासन बाला निर्देशित ‘पेडलर्स’ (2012) में मिला। इस फिल्म को 2012 के कान्स फिल्म फेस्टिबल में दिखाया गया।

’लव शव दे चिकन खुराना’ (2012) में निम्रत कौर ने मुस्कान खुराना का कैमियो निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया।  इसके बाद निम्रत कौर को  इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ, रितेश बत्रा निर्देशित फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ (2013) मिल गई।

’द लंच बॉक्स’ (2013) में इरफान खान के अपोजिट निम्रत कौर का एक अलग ही अंदाज नजर आया।  फिल्‍म में अपनी बेहद शानदार परफॉर्मेंस से निम्रत ने हर किसी का दिल जीत लिया।

इस फिल्म को 2013 के कान फिल्म समारोह में दिखाया गया था। यह निम्रत के करियर के लिए न केवल मील का पत्‍थर  साबित हुई। बल्कि श्रेष्‍ठता के कारण इसे बेहतरीन भारतीय फिल्मों में शामिल किया गया।

इसके बाद निम्रत कौर, अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म ‘एयरलिफ्ट’ (2016) में नजर आई। इस फिल्‍म से भी उन्हें  जबर्दस्‍त  पॉपुलरिटी मिली।

अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘दसवीं’ (2022) और फिल्म ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ (2023) के अलावा निम्रत अंतर्राष्ट्रीय शो ‘होमलैंड’, ‘वेवार्ड पाइंस’ ‘फाउंडेशन’ और भारतीय वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ और ‘स्कूल ऑफ लाइज़’ का भी हिस्सा भी बनीं।

दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स निम्रत कौर के साथ फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ बना रही है। इस फिल्म में निम्रत कौर के साथ एक्‍ट्रेस राधिका मदान भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं।   

इसके अलावा निम्रत अमिताभ बच्चन के लीड रोल वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘सैक्शन 84’ में भी नजर आएंगी। इसमें डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी भी खास भूमिकाओं में नजर आएंगे।    

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,456 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress