फैज़ल खान
लेखक के कुल पोस्ट: 1
लेखक मूल रुप से एक पत्रकार होने के साथ-साथ ही समान रुप से एक शायर,कवि और नाटककार भी है। अपने सफ़र की शुरूआत एक ग्रामीण पत्रकार के तौर पर लेखक ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान 1998 में की। तीन वर्षों तक कार्य के बाद लेखक ने दैनिक प्रभात,दैनिक जागरण और दैनिक जनवाणी सहित आधा दर्जन से अधिक समाचार पत्रों में काम किया।
