राजनीति

बरखा दत्त का असली चेहरा!

-शिखा वार्ष्णेय

यह हमेशा न्‍यायाधीश की भूमिका में रहनेवाला भारतीय मीडिया का शर्मनाक अध्‍याय है। मीडिया खुद कटघरे में खड़ा हो रहा है। देश के प्रतिष्ठित इलेक्‍ट्रॉनिक चैनल एनडीटीवी से जुड़ी बरखा दत्त के दामन किस कदर दागदार हैं इसका पता चलता है हाल ही में सामने आए एक फोन टेंपिंग मामले से, जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री पद पर एक घुसखोर नेता ए.राजा को काबिज कराने व इस मंत्रालय से कॉरपोरेट घरानों को लाभ दिलाने को लेकर बरखा दत्त राजनीतिक लॉबिंग कर रही है।

स्पेक्ट्रम घोटाले से चर्चा में आई नीरा राडिया और बरखा दत्त के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत जिसका अनुवाद शिखा वार्ष्णेय ने किया है ,प्रस्तुत है। इस बातचीत से साफ़ पता चलता है कि बरखा ने राजा की ताजपोशी के लिए गुलाम नबी आजाद से मदद ली और तो और बालू और मारन को हटाने के लिए करूणानिधि और उनकी बेटी का भी इस्तेमाल किया।

राडिया : नमस्ते , क्या मैंने तुम्हें जगा दिया?

बरखा : नहीं नहीं नहीं ,मैं उठी हुई थी ,हाँ लगभग पूरी रात

राडिया : हाँ , सुनो ,बात यह है कि उन्हें उससे ही बात करनी है , समस्या इसी वजह से है.

बरखा: हाँ , लगता है पी एम वास्तव में इस बात से नाराज हैं कि वो जनता में गए.

राडिया : पर वह तो बालू कर रहा है ना , करूणानिधि ने उसे ऐसा करने को नहीं कहा है

बरखा : ओह , उन्होंने नहीं कहा?

राडिया : नहीं .उसे बाहर आकर यह कांग्रेस आलाकमान को बताने को कहा गया था.

बरखा: और वह जनता में चला गया?

राडिया: अच्छा …,मीडिया …मीडिया बाहर थी

बरखा: हे भगवान . अब? मैं उनसे क्या कहूँ?तुम्ही बताओ मैं क्या कहूँ उनसे?

राडिया: मै तुम्हे बताती हूँ समस्या क्या है |.मेरी उसकी बीबी और उसकी बेटी दोनों से बात हुई

बरखा: हाँ हाँ

राडिया : समस्या यह है कि किसी और से नहीं , कांग्रेस को बालू से परेशानी है, उन्हें जाकर करूणानिधि से बात करनी चाहिए..

करूणानिधि से उनके बहुत अच्छे सम्बन्ध है

बरखा; सही , हाँ.

राडिया: तुमने देखा होगा क्योंकि बालू और मारन के सामने वे नहीं बात कर सकते.

बरखा: हाँ

राडिया: इसलिए उसे सीधे ही बताना होगा, तमिलनाडु में बहुत से कांग्रेसी नेता हैं.उन्हें वहां जाकर उसे सब कुछ बताना होगा.उन्हें चाहिए की वो सीधे जाकर अपनी बात कहें

बरखा: वह ठीक है .पर क्या करुणा बालू को छोड़ देगा?

राडिया: वह….देखो, अगर तुम उसे कहोगे कि बालू ही एक अकेली समस्या है ,मुझे पता है वह उन्हें हटा देगा

बरखा: पर ये देखो कि अभी तो पोर्टफोलियो को लेकर भी भी समस्या है ना.

राडिया : नहीं . उन्होंने कुछ नहीं कहा है.पोर्टफोलियो के बारे में तो बात भी नहीं हुई.

बरखा: कांग्रेस का दावा है कि जो भी हो डीएमके भूतल परिवहन, बिजली, आईटी, दूरसंचार, रेलवे और स्वास्थ्य चाहता था.

राडिया : और कांग्रेस मीडिया और बाकी माध्यम से यह सूचना फैला रही है कि मारन सबके बीच में अकेला स्वीकार्य व्यक्ति है |

बरखा: वो ..हाँ हाँ हाँ ..यह मुझे पता है.

राडिया : पर यह ठीक नहीं है ना.?

बरखा: नहीं , मुझे पता है , हमने वह हटा लिया है.

….बरखा : लेकिन कांग्रेस को करूणानिधि को यह भी बताना होगा कि हमने मारन के बारे में कुछ नहीं कहा है.

बरखा: ठीक है, मुझे उनसे दुबारा बात करने दो.

राडिया : हाँ ? उम्मीदवारों का चुनाव हम तुम पर छोड़ते हैं.बालू के बारे में हमारी कुछ आपत्तियां हैं ,उन्हें आपत्तियों के बारे में बता दो.और हमें मारन के बारे में कुछ नहीं कहा है |

बरखा दत्त निरा रादिया को एक विश्वसनीय विचौलिया बनने का आश्वासन देती है.

DATE 22 May 2009 TIME 10:47:33

बरखा: हाँ नीरा ?

राडिया : बरखा, मैंने कल तुमसे कांग्रेस के बारे में जो कहा था …न जाने वो डीएम के में किसके बारे में विचार कर रहे हैं

बरखा: हाँ ..मारन ही होगा.

राडिया : ..नहीं, वे कहते हैं कि बुनियादी पोर्टफोलियो मारन या बालू को नहीं दिया जाना चाहिए.

बरखा: नहीं. ऐसा इसलिए है कि वो ये पोर्टफोलियो अपने पास रखना चाहते हैं.

राडिया:उन्हें राजा को टेलीकाम देने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए |

बरखा: ओह अच्छा !

राडिया : उन्होंने शायद ये बाद किसी और से कही होगी या मारन से कहा होगा, जो सच नहीं बता रहा है.|

बरखा: मेरे ख़याल से मारन से कहा होगा.

राडिया: हाँ .तो अब होना यह चाहिए कि वे कनी से बात करें जिससे वह अपने पिता के साथ चर्चा कर सके क्योंकि यहाँ तक कि प्रधान मंत्री और करुनानिधि के बीएच बातचीत को भी उनकी बेटी ही अनुवाद कर रही थी …,और ये चर्चा बहुत छोटी थी २ मिनट की .

बरखा : ओके

.

राडिया : हमें इसे दुरुस्त करना होगा ,और जल्दीबाजी में ऐसा कोई फैसला न हो जो हम लोगों के हक़ के विरुद्ध हो

बरखा : नहीं वे जैसे ही RCR से बाहर आते हैं, मैं करती हूँ.

.

राडिया : पता है वह यह कह रही है कि गुलाम नवी आजाद जैसा कोई सीनियर ,ही ये बात प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकता है

बरखा : हाँ हाँ हाँ

राडिया : ठीक है? हम जो भी बात होगी कनिमोजी को बता देंगे फिर अपने पिता को बता सकती है कि मुझे कांग्रेस से ये सन्देश मिला है

बरखा : ठीक है कोई समस्या नहीं.मैं आजाद से बात कर लुंगी -रेसकोर्स रोड से बाहर निकलते ही मैं आजाद से बात कर लुंगी इसमें कोई समस्या नहीं है.

राडिया : हाँ फिर उसने कहा है कि जब पिताजी आयेंगे तो उनसे बात करेगी.

बरखा:ठीक है

DATE 22 May 2009 TIME 15:31:29

राडिया : वे उससे बात करेंगे?

बरखा: हाँ

राडिया : कौन? गुलाम ?

बर्कः: गुलाम . हाँ

राडिया : पता है कनिमेजी ५ बजे की फ्लाईट है चेन्नई वापस आने को ,दयानिधी मारन शपथ ग्रहण में शामिल होने जा रहा है जबकि सिर्फ राजा शपथग्रहण में शामिल होने का अधिकृत है .मारन ने करूणानिधि से जाकर कह दिया कि अहमद पटेल ने ख़ास तौर पर उसे शपथ गृहण में शामिल होने को कहा है.

बरखा: अहमद कहता है कि ये सब बकवास है.

राडिया : पर मैं कह रही हूँ ना ऐसा है . करूणानिधि बहुत असमंजस में हैं.

बरखा: नहीं पर कनिमेजी रूककर क्यूँ नहीं शपथग्रहण में शामिल होती ?

राडिया : वह नहीं शामिल होना चाहती क्योंकि उसके पिता ने उसे वापस आने को कहा है उसे अपने पिता का कहा मानना होगा. नहीं, गुलाम को फ़ोन करो.

DATE 22 May 2009 TIME 19:23:५७

बरखा दत्त :कांग्रेस में जिसे भी जानती हूँ सब शपथग्रहण में हैं ,इसलिए मैं ऊपर के लोगों से बात नहीं कर पाई.मेरा काम अभी ख़त्म हुआ और अब मैं अपने फ़ोन करने जा रही हूँ

राडिया : कनी अभी चेन्नई पहुंची है अभी मैंने बात की

बरखा : दया कहाँ है?मारन कहाँ है?

राडिया : मारण शपथ गृहण में नहीं आया क्योंकि उसे वापस बुला लिया था .क्योंकि उसने करुणानिधी को जाकर ये कहा कि अहमद पटेल ने उससे शपथ ग्रहण में आने को कहा था .इस पर करुनानानिधि ने नाराज होकर कहा कि तुम कांग्रेस में ही चले जाओ

बरखा ( हंसती है ) तो अब?

राडिया : राजा ही अब अकेला शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का अधिकृत है वो अब ८:४० की फ्लाईट पकड़ने जा रहा है.