क्म्प्यूटर पर चिड़िया

बहुत देर से कम्प्यूटर पर, बैठी चिड़िया रानी|

बड़े मजे से टाईप कर रही, थी कोई बड़ी कहानी||

 

तभी अचानक चिड़िया ने ,जब गर्दन जरा घुमाई|

किंतु न जाने किस कारण,वह जोरों से चिल्लाई||

 

कौआ भाई फुदक फुदक कर,शीघ्र वहां पर आये|

तुम्हें क्या हुआ बहिन चिरैया, कौआजी घबराये||

 

चिड़िया बोली पता नहीं, हुई कैसी ये लाचारी|

हुआ दर्द गर्दन में मुझको,कौआ भाई भारी||

 

तब कौये ने गिद्ध वैद्य से,उसकी जाँच कराई|

वैद्यराज ने सर्वाईकल, नामक बीमारी पाई||

 

कम्पूटर पर बहुत देर ,बैठी थी चिड़िया रानी|

जोर पड़ा गर्दन पर इससे, हुई बहुत ही हानि||

 

कम्पूटर पर बहुत देर ,मत बैठो मेरे भाई|

बहुत अधिक जो बैठा, उसको यह बीमारी आई||

1 COMMENT

Leave a Reply to Sanjay atreyasanjay@yahoo.co.in Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here