बनी रहेगी वेजलपुर विधानसभा में भाजपा की साख ।

आम आदमी पार्टी की सुगबुगाहट और कॉंग्रेस का लगातार असफल प्रयास भी अहमदाबाद के वेजलपुर विधानसभा में परिवर्तन की राह के नजदीक आता नहीं दिख रहा है । यूँ ही वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपामय नहीं होता, कोई आकर वेजलपुर के नजरिये से देखे विकास क्या होता है और क्या होता है समरस समाज । इस विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक ताना बाना में मुस्लिम समाज का एक अहम रोल दिखता है पर इतिहास गवाह है यहां के मुस्लिमों ने भी लगातार भाजपा को उसके हिस्से का सम्मान और प्यार दिया है और बदले में विकास और समरस समाज का उपहार भी पाया है । भाजपा की परंपरागत वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र इस बार भी अपने इतिहास को दोहराता ही दिख रहा है । आम आदमी पार्टी की उपस्थिति कॉंग्रेस की परंपरागत वोटर में ही सेंध मारता दिख रहा है जिसके कारण कांग्रेस परेशान होकर किसी भी तरह अपनी साख को बचाने की जुगत करता मात्र दिख रहा है। कॉंग्रेस और आम आदमी पार्टी की रस्साकशी में भारतीय जनता पार्टी बड़ी ही स्वाभाविक रूप से अपने गढ़ को बचाता दिख रहा है । मतलब साफ है अहमदाबाद के वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठाकर अपनी सीट से परचम लहराते नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,788 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress