विविधा

मानवता का खून (15 मई 1948)

-फख़रे आलम-
misr

आज विश्व के सबसे सभ्य समुदाय ने अरब असभ्य जनजाति पर बर्बरता की हद पार कर दी। क्या समान्य नागरिक, क्या महिलाएं और क्या बच्चे। विश्व देख रहा है और दिखा भी रहा है कि मानवता तार तार हो रही है। और विश्व की सीय बिरादरी खूनी खेल को तमाशबीन की भांति मजे ले लेकर देख रही है। 15 मई 2014 को दोपहर और 24 जुलाई 2014 के मध्य मरने वाली की अध्किारिक सूचना 5 सौ से ऊपर है। मगर इस वर्वरता में कितने लोग मारे गये और कितने घायल हुये इसका अनुमान नहीं लगा सकते। इजराइल के द्वारा मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना है। 15 मई के मध्यान्तर में फिलिस्तीन के पश्चिमी शहर उरदून में चेतावनी का साइरन बजा, उस ध्यान आकर्षण में फिलिस्तीन की जनता को जताना था कि उनकी जनता पर अत्याचार और वर्वता के 66 वर्ष हो चुके हैं। 15 मई 1948 को इजराइल राष्ट्र के उदय की घोषणा के साथ इस प्रान्त के प्राचीन निवासियों के बुरे दिन आ गये और आज प्राचीन लोग अपने ही घर में कैद होकर रह गये। यह बदला दिया गया। द्वितीय विश्वयुद्ध में मानवता को मारने और सभ्यताओं को तबाह करने के लिये वायजमाइन नामक वैज्ञानिकों के द्वारा ब्रिटेन के लिये घाटत बम बनाने के लिये ब्रिटिश ने अपने उपनिवेशों में से पवित्र स्थान यहूदियों को दिेय, जहां पर विश्व के कोने-कोने से यहूदियों को लाकर बसाया जाने लगा और आज न केवल अमेरिका बल्कि विश्व बिरादरी की दिशा और दशा यहूदियों के हाथों है। तीन प्रतिशत की जनसंख्या वाला कौम विश्व को अपने हिसाब से राजनीति, आर्थिक और कूटनीति कर रहा है।

बड़ी संख्या में फिलीस्तीन जान बचाने के वास्ते पलायन कर गये और जो बच गये, वह अपनी जान बचाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। 66 वर्ष बीत गये कोई दिन ऐसा नहीं आया, जिसमें फिलीस्तीनियों ने अपने के शव नहीं उठाये हो, अथवा अपने मासूम बच्चों को नहीं दफनाया होगा। इजराइल अब उनकी जमीन पर न केवल अवैध कब्जा जमाये बैठा है। बल्कि फिलीस्तीनियों के जीवन का स्वामी भी बना बैठा है। इजराइल फिलीस्तीन पर हमला करने के लिये हमेशा से छोटे-छोटे विषय को बहाने के तौर पर लेता रहा है। वर्तमान हमले का कारण तीन यहूदी लड़कों का पहले अपहरण किया गया और उसके पश्चात् उनकी हत्या कर दी गई थी।

लड़के के अपहरण ओर हत्या के पीछे कौन लोग थे और उनकी हत्या किन शक्तियों के द्वारा की गई थी। बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे इजराइल ने जनसाधरण पर आक्रमण शुरू कर दिये। प्रथम यहूदियों ने एक बच्चे को जिन्दा जला डाला जिसके विरोध में गाजा क्षेत्रा में प्रदर्शन हुये और हम्मास ने इजराइल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिये जो इजराइल हमेशा से हवा में मार गिराता रहा है। हम्मास के इस रॉकेट हमलों से इजराइल का तो कुछ नुकसान नहीं हुआ, अपितु इहराइल ने उत्तरी और दक्षिणी भागों में रहने वाले दस हजार से भी अधिक फिलीस्तीनियों को घर छोड़ने का आदेश दे गया और हवाई एवं जमीनी कार्य लगातार करता जा रहा है। विश्वभर के देशों में फिलीस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। सबसे विशाल प्रदर्शन लंदन में देखा गया। 2012 में जब इसी प्रकार की कार्यवायी गाजा में की थी तो मुस्लिम देशों की ओर से समर्थन और बड़ी भारी प्रतिक्रियाएं हुई थी। मगर इस बार न तो इरान की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई और न ही तुर्की की ओर से ही, शायद लीबिया में चल रहे गृह युद्ध और अमेरिका एवं ईरान के मध्य चल रहे शान्ति वार्ता के कारण ऐसा हुआ हो। वर्तमान हमलों को रोकने के लिये न तो अरब जगत तैयार है और न ही अन्तरराष्ट्रीय बिरादरी को कोई सरोकार है। वर्तमान और ताजा हमलों में लगभग छह सौ से अध्कि पिफलीस्तीनी मारे गये और तीन हजार से ऊपर लोग घायल हुये हैं। साथ ही साथ हजारों घर तबाह और बर्बाद कर दिय गय, हम्मास के हमलों में इजराइल के 27 सैनिकों के साथ कुल 29 नागरिक मारे गये हैं। वर्तमान स्थिति के लिये ब्रिटेन और फ्रांस की राजनीति जिम्मेदार हैं, जिसने इस क्षेत्र को रणभूमि बना दिया। रियल कोरी के इजराइली बूलडेजरों उस समय मार डाला था, जब वह अमेरिकन नागरिक 2003 में एक मुहल्ले को गिराने के विरोध में शान्तिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी। जो इन्टरनेशनल सोलडरी मॉनमेंट की बैनर तले फिलीस्तीनियों के लिये शान्तिपूर्ण लड़ाई लड़ती संस्थान है।