कैग के कठधरे में सरकार

प्रमोद भार्गव

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कठधरे का दायरा बढ़ रहा है। कैग द्वारा संसद में पेश ताजा ड्राफ्ट रिपोर्ट में हवाला दिया है कि लौह अयस्क खदानों के आबंटन में भी बड़े पैमाने पर बंदरबांट हुर्इ है। बेहद सस्ती दरों पर निजी कंपनियों को लोहे के भूखण्ड दे दिए गए। बाजार मूल्य पर इन दरों में अंतर का औसत अनुपात निकालने पर पता चला है कि करीब 2000 करोड़ के राजस्व की हानि हुर्इ है। कैग का दायरा इससे भी आगे जाने वाला है। तेल, गैस व अन्य महत्वपूर्ण खनिजों का आबंटन करके भी पूंजीपतियों को अरबों-खरबों का लाभ पहुंचाया गया है। जबकि अभी संसद कोल-खण्डों में सामने आर्इं गड़बडि़यों को लेकर ही ठप है।

अंतरराष्ट्रीय हवार्इ अडडे को विकसित करने वाली डायल कंपनी को 239 एकड़ जमीन सिर्फ 100 रूपए-सालाना लीज शुल्क पर दिए जाने का मामला भी गर्म है। जबकि कंपनी ने फीस के बहाने यात्रियों से ही आनन-फानन में 3400 करोड़ रूपये वसूल लिए। कोयला और हवार्इ अडडे से जुड़ी कैग रिपोर्ट के साथ ही रिलाइंस पावर को वेजा लाभ पहुंचाने की रिपोर्ट आर्इ है। इसके मुताबिक उत्तरप्रदेश के सासन में रिलाइंस बिजली संयंत्र के लिए आवंटित कोयला खदानो से इस समूह ने 29000 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया। यही नहीं, रिलाइंस को कोयले का उपयोग बिजली उत्पादन के आलावा अन्य उधोगों में भी उपयोग करने की छूट दे दी गर्इ, जो अनुबंध की शर्तों की अवज्ञा है। प्रकृतिक संपदा के अंधाधुंध दोहन से देश में आवारा पूंजी (क्रोनी केपीटल) को बढ़ावा मिला। नतीजतन मंहगार्इ बढ़ी।

ऐसा नहीं है कि कैग के लेखे-जोखे पर सवाल खड़े नहीं किए जा सकें ? लेकिन कैग एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए वह न तो बेवजह मुददों को तूल दे सकती है और न ही किसी राजनीतिक लाभ के लिए तिल को ताड़ बना सकती है। जाहिर है, इन रिपोर्टों में आंषिक अतिरंजना हो सकती है, परंतु इन्हें पूरी तरह दरकिनार नहीं किया जा सकता। बावजूद संप्रग सरकार और उसके धवल छवि के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यह भरोसा है कि ये रिर्पोटें झूठ का पुलिंदा हैं तो सरकार को चाहिए कि वह न केवल कैग को कठघरे में खड़ा करे बलिक उस पर संवैधानिक प्रवाधनों के तहत जो भी संभव हो अनुषासनात्मक कार्रवार्इ करे। जिस तरह से शीर्शस्थ न्यायालयों के न्यायाधीषों पर संसद में महाभियोग की कर्रवार्इ की जाती है।

जिससे पद पर बेठै लोग पद के दुरूपयोग से बचें और संसद में हंगमो के दौर पर लगाम लगे।

लेकिन कैग की रिपोर्ट महज हवा-हवार्इ नहीं है। क्योंकि जब 1.76 हजार करोड़ का 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला सामने आया था तब भी सरकार इसकी हकीकत को मानने को तैयार नहीं थी और शीर्ष अदालत की फटकार को बेशर्मी की हद तक झेलने के बावजूद तब के संचार मंत्री ए. राजा को हटाने को तैयार नहीं हुर्इ थी। बाद में सीबीआर्इ जांच में स्पेक्ट्रम की बंदरबांट का सत्यापन हुआ और राजा ही नहीं करूणानिधि की लाड़ली पुत्री कनिमोझी समेत अनेक आला अधिकारियों को जेल की हवा खानी पड़ी। जबकि ए. राजा के बाद संचार मंत्रालय संभालने वाले कपिल सिब्बल ने इस रिपोर्ट को बेबुनियाद ठहराया था। इस मामले की अभी भी पड़ताल संयुक्त संसदीय समीति कर रही है। समीति के अघ्यक्ष मुरलीमनोहर जोशी और सदस्य यषंवत सिन्हा अभी भी इस बात पर अड़े हुए हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम जेपीसी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दें।

दरअसल इन दोनों मंत्रियों से समीति पूछना चाहती है कि 31 अक्टूबर 2003 को यूनिफार्इड लायसेंस के लिए कैबिनेट द्वारा बनार्इ गर्इ नीतियों का पालन क्यों नहीं किया गया। यहां सवाल उठता है कि जब मनमोहन और चिदंबरम पाक-साफ हैं तो उन्हें समीति के सामने पेश होने में हर्ज क्या है। यदि ये पेश होते हैं तो न केवल संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बढ़ेगी बलिक विधायिका के प्रति आम लोगों का विष्वास मजबूत होगा। यही नहीं बयान दर्ज कराने के बाद पीएसी की रिपोर्ट इन्हें निर्दोश साबित करती है तो ऐसी उम्मीदों को बल मिलेगा कि कोल खण्डों के आबंटन में मनमोहन सिंह षायद प्रत्यक्ष दोशी न हों। क्योंकि कोल खण्डो के आबंटन के कालखण्ड में खुद मनमोहन सिंह वित्तमंत्री थे, इसलिए अब वे न केवन संपूर्ण विपक्ष के प्रत्यक्ष निषाने पर हैं साथ ही अवाम में भी उनकी छवि धूमिल हुर्इ है।

इन बड़े घोटाले के सामने आने के बाद जहां विपक्ष प्रधानमंत्री के इस्तीफे पर अड़ा रहकर संसद की कार्रवार्इ को ठप किए हुए है, वहीं संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी का बौखलाया रूख भी अनुचित है। उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों को पटटी पढ़ार्इ है कि वे कैग की रिर्पोटों को लेकर बचाव की मुद्र्रा में न आएं, बलिक भाजपा के प्रहारों का आक्रामक जवाब दें। जबकि सोनिया की जबावदेही बनती थी कि वे सर्वदलीय बैठक बुलाएं और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा से भी संवाद कायम कर बीच का कोर्इ ऐसा रास्ता निकालें जिससे संसद में बहस की गुंजार्इश बने, लेकिन दोनो ही दलों के अडि़यल रवैये ने साफ कर दिया है कि चोर-चोर मौसेरे भार्इ हैं। कांग्रेस तो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी ही है, भाजपा षासित साज्य सरकारें भी भ्रष्टाचार में पीछे नहीं हैं। भाजपा की चोर की ढाढ़ी में तिनका वाली सिथति इसलिए है, क्योंकि उसके दो मुख्यमंत्री राजस्थान की वसुंधरा राजे सिंधिया और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह ने भी कोयला खदानों की खुली नीलामी का पुरजोर विरोध किया था। राजस्थान में तो कोयला नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ में कोयले के अकूत भण्डार हैं। यदि वहां कोल खण्डों के आवंटन और उत्खनन की निश्पक्ष जांच हो जाए तो अकेले छत्तीसगढ़ से ही अरबों के कोयला घोटालों के मामले सामने आ सकते हैं। भाजपा इसीलिए रक्षात्मक मुद्रा में है। वह बहस नहीं चाहती केवल संसद को ठप बनाए रखकर सच्चार्इ से मुकरना चाहती है।

यहां यह भी गौरतलब है कि 13 जुलार्इ 2012 को भारतीय संसद की साठवीं सालगिराह के अवसर पर दोनों सादनों का एक संयुक्त अधिवेशन आहूत किया गया था। जिसमें यह प्रतिबद्धता जतार्इ थी कि सभी सांसद सदन की गरिमा और प्रतिश्ठा का ख्याल रखते हुए गतिरोध और हंगामे से बचेंगे। किंतु यह जनता का ही दुर्भाग्य है कि अण्णा हजारे और स्वामी रामदेव को संसद की सर्वोच्चता और गरिमा का पाठ पढ़ाने वाले सांसद खुद अपनी वचन बद्धता को एक माह भी ध्यान नहीं रख पाए और कटु व कठिन सवालों से बचने के लिए गतिरोध बनाए हुए है।

देश चाहता है कि संसद में तार्किक बहस की शुरूआत हो, ताकि सीधे प्रसारण में लोग देख सकें कि कानूनो में संषोधन करके किस तरह से देशी-विदेशी कंपनियों को भू संपदा लूटने की खुली छूट दी गर्इ। और किन तथ्यों और आंकड़ों को आधार बनाकर कैग ने अरबों-खरबों के घोटालों का आकलन किया। इस बहस से आम आदमी को भी एक निषिचत राय बनाने की दिशा मिलेगी और वह चुनाव में दोषियों को दंडित करने की मानसिकता बनाएगा। मौजूदा हालातों और रिपोर्ट के प्रति सत्ता पक्ष के नकारात्मक रूख से यह कतर्इ नहीं लगता कि नेताओं के चरित्र में नैतिकता भी कहीं अंगड़ार्इ ले रही है। हां, इतना जरूर है इस षोर-शराबे में कर्इ महत्वपूर्ण विधेयक या तो लटके ही रह जायेंगे या वे बिना किसी बहस-मुवाहिसा के पारित कर दिए जायेंगे। जिनके दुष्परिणाम कालातंर में मासूम जनता को झेलने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,183 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress