बाल गीत/ क्षेत्रपालशर्मा

फूलों जैसे उठो खाट से

बछड़ों जैसी भरो कुलांचे

अलसाये मत रहो कभी भी

थिरको एसे जग भी नांचे

नेक भावना रखो हमेशा

जियो कि जैसे चन्दा तारे

एसे रहो कि तुम सब के हो

और सभी है सगे तुम्हारे

फूलो फलो गाछ हो जैसे

बोलो बहता नीर

कांटे बनकर मत जीना तुम

हरो परायी पीर

कहना जो है सो तुम कहना

संकट से भी मत घबराना

उजियारे के लिये सलोने

झान -ज्योति का दीप जलाना

मत पडना तुम हेर फेर में

जीना जीवन सादा प्यारा

दीप सत्य है एक शस्त्र है

होगा तब हीरक उजियारा

2 COMMENTS

Leave a Reply to Rekha Singh Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here