प्रवक्ता.डॉट कॉम के 10 वर्ष पूरे होने पर “न्यू मीडिया के आगे नतमस्तक मुख्यधारा की मीडिया” विषय पर संगोष्ठी और “अटल पत्रकारिता सम्मान 2018”

3
196

प्रवक्ता डॉट कॉम के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, “न्यू मीडिया के आगे नतमस्तक मुख्यधारा की मीडिया” विषय पर 16 अक्टूबर 2018 को शायं 4:30 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर:
सांसद और भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी, *डॉ अनिल जैन

वक्ता के रूप में :
अमर उजाला के समूह सम्पादक, श्री उदय सिन्हा
मंगलायतन विश्वविद्द्यालय के पत्रकारिता विभाग के डीन, श्री शिवाजी सरकार

माइक्रोसॉफ्ट के भाषा स्थानीयकरण के निदेशक और सोशल मीडिया विशेषज्ञ, बालेंदु शर्मा दधीचि,

ज़ी मीडिया समूह के राजनीतिक मामलों के समूह सम्पादक, बृजेश कुमार सिंह एवम न्यूज़ नेशन में संपादक, विनीता यादव रहेंगी.
वहीँ पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता IGNCA के सदस्य सचिव सचिदानंद जोशी करेंगे। कार्यक्रम का संचालन माखनलाल में सहायक प्राध्यापक डॉ सौरभ मालवीय जी के द्वारा होगा .

प्रवक्ता डॉट कॉम के 10 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में देश-दुनिया के 12 श्रेष्ठ लेखकों को ‘प्रवक्ता सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें श्री उमेश चतुर्वेदी , श्री अरविन्द तिलक,  डॉ. नीलम महेंद्र , श्री लोकेन्द्र सिंह , श्री सिद्धार्थ शंकर गौतम,  श्री आशीष कुमार अंशु, श्री कुमार सुशांत , श्री पियूष द्विवेदी ‘भारत’ जी के साथ साथ श्रीमती शकुंतला बहादुर और श्री गोपाल वघेल मधु जी हैं.

सभी लेखकों को हार्दिक बधाई!

कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रवक्ता डॉट कॉम के संस्थापक भारत भूषण एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक संपादक संजीव सिन्हा करेंगें।

3 COMMENTS

  1. आज प्रवक्ता ने अपनी विशेष पहचान बनाई है;
    —जिन लेखकों के सहारे उन
    सारे लेखकों को हार्दिक बधाई!
    और प्रवक्ता को भी धन्यवाद:
    आगे बढते रहो.
    आपके साथ हैं हम.
    डॉ. मधुसूदन

  2. प्रवक्ता ने विशेष पहचान बनाई है;
    —जिन लेखकों के सहारे उन
    सारे लेखकों को हार्दिक बधाई!
    और प्रवक्ता को भी धन्यवाद:
    आगे बढते रहो.
    डॉ. मधुसूदन

  3. प्रवक्ता ने विशेष पहचान बनाई है;
    —जिन लेखकों के सहारे उन
    सारे लेखकों को हार्दिक बधाई!
    और प्रवक्ता को भी धन्यवाद:
    आगे बढते रहो.
    डॉ. मधुसूदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,173 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress