विकृतियाँ समाज की

waterराघवेन्द्र कुमार राघव
मेरे मन की बेचैनी को,
क्या शब्द बना लिख सकते हो ?
तक़लीफ़ें अन्तर्मन की,
क्या शब्दों मे बुन सकते हो ?
लिखो हमारे मन के भीतर,
उमड़ रहे तूफ़ानों को ।
लिखो हमारे जिस्मानी,
पिघल रहे अरमानों को ।
प्यास प्यार की लिख डालो,
लिख डालो जख़्मी रूहें ।
लिखो ख़्वाहिशों जो कच्ची हैं,
दाग-ए-दामन लिख डालो ।
क्या दाग़दार इस दुनियाँ की,
दाग़ी रस्में लिख सकते हो ?
क्या समाज की विकृतियों को,
शब्दों में कह सकते हो ?
बर्बर रवायतों की बेड़ी,
बदरंग जमाने का चेहरा ।
घर के भीतर हिंसक रहते,
बाहर दिखावटी रहता पहरा ।
चेहरे की मेरे मायूसी,
दर्द भरी चीखें लिख दो ।
हर शय होता अपमान लिखो,
भीतर की औरत बाहर रख दो ।
ज़बरन लगते पहरे लिख दो,
शीलहरण भी लिख देना ।
यदि दहेज की आग लिख सको,
जलती नवकलिका लिख देना ।
हरे-भरे सुन्दर उपवन,
बारिश की छम-छम बूँदें ।
नारी मन भी करता है,
वह भी नाचे गाए कूदे ।
उसके हिस्से की धूप लिखो,
उसके हिस्से की छाँव लिखो ।
उसके मन की प्यास लिखो,
उसके मन की आस लिखो ।
यदि क़लम तुम्हारी सच्ची हो,
तब तुम ऐसा कुछ लिख डालो ।
जहाँ बसे चहुंदिशि सच्चाई,
तुम ऐसी दुनियाँ रच डालो ।।

Previous articleबोफोर्स का नया संस्करण
Next articleआदि तीर्थंकर ऋषभ के कठोर तप से जुड़ा है अक्षय तृतीया
राघवेन्द्र कुमार 'राघव'
शिक्षा - बी. एससी. एल. एल. बी. (कानपुर विश्वविद्यालय) अध्ययनरत परास्नातक प्रसारण पत्रकारिता (माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय) २००९ से २०११ तक मासिक पत्रिका ''थिंकिंग मैटर'' का संपादन विभिन्न पत्र/पत्रिकाओं में २००४ से लेखन सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में २००४ में 'अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ' के साथ कार्य, २००६ में ''ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी'' का गठन , अध्यक्ष के रूप में ६ वर्षों से कार्य कर रहा हूँ , पर्यावरण की दृष्टि से ''सई नदी'' पर २०१० से कार्य रहा हूँ, भ्रष्टाचार अन्वेषण उन्मूलन परिषद् के साथ नक़ल , दहेज़ ,नशाखोरी के खिलाफ कई आन्दोलन , कवि के रूप में पहचान |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,504 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress