विकृतियाँ समाज की

waterराघवेन्द्र कुमार राघव
मेरे मन की बेचैनी को,
क्या शब्द बना लिख सकते हो ?
तक़लीफ़ें अन्तर्मन की,
क्या शब्दों मे बुन सकते हो ?
लिखो हमारे मन के भीतर,
उमड़ रहे तूफ़ानों को ।
लिखो हमारे जिस्मानी,
पिघल रहे अरमानों को ।
प्यास प्यार की लिख डालो,
लिख डालो जख़्मी रूहें ।
लिखो ख़्वाहिशों जो कच्ची हैं,
दाग-ए-दामन लिख डालो ।
क्या दाग़दार इस दुनियाँ की,
दाग़ी रस्में लिख सकते हो ?
क्या समाज की विकृतियों को,
शब्दों में कह सकते हो ?
बर्बर रवायतों की बेड़ी,
बदरंग जमाने का चेहरा ।
घर के भीतर हिंसक रहते,
बाहर दिखावटी रहता पहरा ।
चेहरे की मेरे मायूसी,
दर्द भरी चीखें लिख दो ।
हर शय होता अपमान लिखो,
भीतर की औरत बाहर रख दो ।
ज़बरन लगते पहरे लिख दो,
शीलहरण भी लिख देना ।
यदि दहेज की आग लिख सको,
जलती नवकलिका लिख देना ।
हरे-भरे सुन्दर उपवन,
बारिश की छम-छम बूँदें ।
नारी मन भी करता है,
वह भी नाचे गाए कूदे ।
उसके हिस्से की धूप लिखो,
उसके हिस्से की छाँव लिखो ।
उसके मन की प्यास लिखो,
उसके मन की आस लिखो ।
यदि क़लम तुम्हारी सच्ची हो,
तब तुम ऐसा कुछ लिख डालो ।
जहाँ बसे चहुंदिशि सच्चाई,
तुम ऐसी दुनियाँ रच डालो ।।

Previous articleबोफोर्स का नया संस्करण
Next articleआदि तीर्थंकर ऋषभ के कठोर तप से जुड़ा है अक्षय तृतीया
शिक्षा - बी. एससी. एल. एल. बी. (कानपुर विश्वविद्यालय) अध्ययनरत परास्नातक प्रसारण पत्रकारिता (माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय) २००९ से २०११ तक मासिक पत्रिका ''थिंकिंग मैटर'' का संपादन विभिन्न पत्र/पत्रिकाओं में २००४ से लेखन सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में २००४ में 'अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ' के साथ कार्य, २००६ में ''ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी'' का गठन , अध्यक्ष के रूप में ६ वर्षों से कार्य कर रहा हूँ , पर्यावरण की दृष्टि से ''सई नदी'' पर २०१० से कार्य रहा हूँ, भ्रष्टाचार अन्वेषण उन्मूलन परिषद् के साथ नक़ल , दहेज़ ,नशाखोरी के खिलाफ कई आन्दोलन , कवि के रूप में पहचान |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,682 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress