डॉ. हेडगेवार ‘शतरंज’ प्रतियोगिताः खेल सचिव सरण हुए शामिल

कुमार सुशांत-

-कल आ सकते हैं राजीव प्रताप रूढ़ी-

tiff infomation

 

 

tiff infomationनई दिल्ली। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 27 अप्रैल से चल रही डॉ. हेडगेवार शतरंज प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन है। आज इस प्रतियोगिता में खेल सचिव अजीत सरण भी शामिल हुए। इस मौके पर दरियागंज से वार्ड वार्षद सिम्मी जैन ने श्री सरण को सम्मानित किया। प्रतियोगिता स्थल का मुआयना करते हुए श्री सरण ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता समाज के नौजवानों में आत्मविश्वास और बेहतर दिशा देने का काम करते हैं। बता दें कि 27 अप्रैल को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया था। इस प्रतियोगिता में कई ग्रैंडमास्टर्स भी शिरकत कर रहे हैं, जिनमें पीएम थिप्सय, वैभव सूरी, सहज ग्रोवर, श्रीराम झा शामिल हैं, वहीं वूमेन ग्रैंडमास्टर्स में तानिया सचदेव होंगी, इंटरनेशनल मास्टर्स अतानु लाहिरि भी मौजूद हैं।

30 अप्रैल को सातवें राउंड के दौरान अतिथि केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी होंगे, वहीं उसी दिन आठवें राउंड के दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह होंगे। एक मई को नौवें राउंड के दौरान अतिथि महेश शर्मा होंगे, वहीं पुरस्कार का वितरण केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय युवा मामलों व खेल मंत्री सरबनंदा सोनवाल करेंगे। बता दें कि यह प्रतियोगिता एक मई तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग स्तर पर विजयी प्रतिभागियों के बीच 10 लाख रुपए तक की इमानी राशि वितरित की जानी है।

 

आज के राउंड के नतीजेः

थिप्स प्रवीण ने पाटिल सोमाक को हराया

सप्तर्शी रॉय ने राजेश वी. को हराया

रवि तेजा ने हिमांशु शर्मा को हराया

ग्रोवर सहज ने दीपक कटियार को हराया

गुसैन हिमल ने राघव श्रीवास्तव को हराया

संगमा राहुल ने सप्तर्शी गुप्ता को हराया

हेमंत शर्मा ने सौरभ आनंद को हराया

मित्रभा गूहा ने वंतिका अग्रवाल को हराया

निशांत मल्होत्रा ने सारन्य को हराया

कुमार गौरव ने सुदर्शन मित्र को हराया

साई अगिÝ जिवितेश ने सुमित ग्रोवर को हराया

कोश्तुव कुण्डु ने वर्मा एच को हराया

जोशी गोविंद ने डोनी के को हराया

लाहिरी अतानु ने शुभम शुक्ला को हराया

ठाकुर आकाश ने कुलकर्णी को हराया

सांतु मोंडल ने आनंद एम को हराया

पाटिल प्रतीक ने अंश गुप्ता को हराया

भट्टाचार्य नीलाद्री ने अनीक दास को हराया

गांगुली रीताब्रोतो ने आसिफ मोहम्मद को हराया

रूप सौरव ने प्रदीप कुमार को हराया

कौशिक शुभम ने सक्षम को हराया

अंशुल मेहता ने दीवान राजेश को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress