एक चुनाव देश में क्या आ गया

0
164

एक चुनाव देश में क्या आ गया
शहरों में एक तूफ़ान सा आ गया
कोंई बैनर लेकर चलता
कोंई झंडे लेकर चलता
कोई लाउडस्पीकर से शोर मचाता
कोई टी वी पर आकर शोर मचाता
कोई रोड शो खूब कराता
कोई अपनी धाक जमाता
इन सब चीजो से देश तंग आ गया
एक चुनाव देश में क्या आ गया

ये देश का फिकर नहीं करते
ये केवल अपनी ही जेबे भरते
ये जनता से झूठे वादे करते
पांच साल के बाद दर्शन देते
ये वोटरों का उल्लू का बनाकर
अपना ही उल्लू सीधा करते
ये सदा उच्ची उच्ची हांका करते
उनमे से एक भी पूरी नहीं करते
अब तो कलयुगी जमना आ गया
एक चुनाव देश में क्या आ गया

ये गरीबी हटाने का वादा करते
पर पहले अपनी गरीबी हटाते
ये धर्म,जाति भाषा को लेकर
वोटरों को आपस में लडाते
ये सब महागठबंधन बना कर
केवल मोदी को हटाना चाहते
इन सबका उद्देश्य केवल यही है
जीत कर संसद में जाना चाहते
ये सब जनता को समझ आ गया
एक चुनाब देश में क्या आ गया

इनका कोई धर्म ईमान नहीं
अपनी ही ये चित पट करते
कभी कभी तो खुद थूक कर
खुद ही ये चाटा करते
ये अनपढ़ होकर भी
पढ़े लिखे को समझाते
कभी कभी ये पढ़ लिख कर
अनपढो जैसी बाते करते
ये कैसा चलन देश में आ गया
एक चुनाव देश में क्या आ गया

आर के रस्तोगी

Previous articleभारत की अंतरिक्ष में एक महान उपलब्धि : एंटी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी
Next articleदेश-विभाजन व कत्लेआम – कांग्रेस के नाम
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here