अहमदाबाद में जहरीली शराब से हुई 43 लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 43 तक पहुंच गई है। मीडिया में आई खबर के अनुसार सूबे के पुलिस ने यहा जानकारी दी। राज्य के गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने घटना की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की घोषणा की है।

सूबे के पुलिस महानिदेशक ने इस बाबत पत्रकारों को बताया कि शहर के मंजूर ग्राम और ओढ़व इलाके में ज़हरीली शराब का सेवन करने से 43 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही अन्य 29 लोग शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारी के मुताबिक इस मामले में अबतक दो उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर खूब हंगामा किया और उन लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विपक्षी पार्टी के सदस्यों का आरोप था कि गुजरात में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद यहा धंधा खुलेआम चल रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,123 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress