जरूर पढ़ें

महामहिम के समक्ष भी अपनी ‘नौटंकीबाजी’ से बाज नहीं आए ‘नौटंकीबाज’

-आलोक कुमार-

presidential-electionजनता द्वारा सिरे से नकारे जाने और अपने ही विरोधाभासों व अंतर्विरोधों के कारण लगभग बिखरे चुके कुनबे से सीख लेने के बावजूद अपनी नौटंकीबाजी व ड्रामेबाजी (मैं शुरुआती दौर से इन लोगों के लिए ‘नौटंकीबाज’ शब्द का प्रयोग करता आ रहा हूं और आज भी उस पर कायम हूँ ) से बाज नहीं आ रहे आम आदमी पार्टी के ये ‘मानिंद नौटंकीबाज’ l आज जिस तरह से अपनी पार्टी के सिम्बल व स्लोगन वाली टोपी पहनकर इन लोगों का एक ‘झुंड’ महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मिलने पहुँचा उसे देखकर तो यही लगा कि ये लोग जंतर-मंतर व रामलीला मैदान तक की नौटंकीबाजी व मनोरंजन के लिए ही बने व उपयुक्त हैं l

देश की सबसे बड़ी संवैधानिक कुर्सी की अपनी एक गरिमा होती है और राष्ट्रपति भवन में मर्यादा , गरिमा व शालीनता का विशेष ख्याल रखा जाता है l ‘आप’ महामहिम से मिलने जा रहे थे किसी प्रदर्शन या चुनाव –आयोग के दफ्तर नहीं जहां ‘आप’ को अपने प्रचार के सिम्बलों की जरूरत थी , क्या कहीं ‘आप’ लोगों को ये आशंका तो नहीं थी बिना इन सिम्बलों के महामहिम आपको पहचानेंगे नहीं ? अरे भाई… ‘आप’ लोगों में इतनी तो समझ होनी ही चाहिए कि राष्ट्रपति महोदय के पास उनका सचिवालय पहले से ही मिलने वालों का नाम , उनकी पहचान और उनके आने के उद्देश्य का मसौदा उपलब्ध करा देता है l वैसे भी ‘आप’ जैसे लोगों की पहचान का महामहिम के समक्ष कोई विशेष मायने नहीं रहता है , वहाँ ‘आप’ जैसे लोगों के द्वारा जो मेमोरेंडम सौंपा जाता है सिर्फ उसी से महामहिम का सरोकार होता है l

‘आप’ लोगों के साथ सबसे बड़ी गड़बड़ी ये है कि ‘आप’ लोग पूर्व की घटनाओं से भी सबक नहीं लेते हैं ( वैसे भी सबक लेने की उम्मीद ‘आप’ से करना बेमानी ही है , अगर आप सबक ही लेते तो आज ‘आप’ की ये दुर्दशा व दुर्गति नहीं हुई होती ) , ‘आप’ लोग जब सत्ता में थे तब भी दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ लोगों की ‘टोपीबाजी’ के शौक पर संवैधानिक – व्यवस्था की गरिमा के उल्लंघन का प्रश्न उठा था और मजबूरन सदन में ‘आप’ सबों को अपनी ड्रामे वाली ‘टोपी’ का त्याग करना पड़ा था l इस घटना से ही सीख लेते हुए राष्ट्रपति – भवन में ‘आप’ अपनी ‘टोपी’ के बिना के भी जाते तो भी महामहिम की तरफ से उतनी ही सुनवाई होती जितनी होनी है l ‘आप’ लोगों में इतनी समझ तो होगी ही कि विधानसभा से भी काफी ऊँचा संवैधानिक कद होता है महामहिम राष्ट्रपति व राष्ट्रपति भवन में स्थित उनके कार्यालय का …!