रघुनाथ सिंह की कविता / कैसा है यह राष्ट्र हमारा

0
192

कैसा है यह राष्ट्र हमारा

हो रही हैं भ्रूण हत्याएं

आई है जब से मशीन

जो बता देती है

निस्सहाय भ्रूण का

लिंग

और फिर लोग

जो हैं पढ़े लिखे

तथा समृद्ध

और डाक्टर

ली थी शपथ जिन्हों ने

जीवन को जीवन देने की

कर देते हैं हत्या

उस निस्सहाय भ्रूण की

ऐसा है यह राष्ट्र हमारा

 

कैसा है यह राष्ट्र हमारा

रहती हैं छपती

समाचार पत्रोंमें

रिपोर्टें हमारी जनसँख्या की

बताती हैं जो हमें संख्या

घटती हुई महिलाओं की

कराते रहते हैं ध्यान आकर्षण

टी वी चैनल भी

इस घोर अपराध

और समस्या की ओर

पर मानव हैं हम कैसे

की रोंगती नहीं है जूं भी

कानों पर हमारे

और अग्रसर रहने के लिए

धन की दौड़ में रहते हैं हम व्यस्त सदा

ऐसा है यह राष्ट्र हमारा

 

कैसा है यह राष्ट्र हमारा

पर बोल पड़ा जब

कलाकार एक

बॉलीवुड का

तो यकायक

जाग गया राष्ट्र सारा

हुआ हो जैसे कोई नया आविष्कार

या नई कोई खोज

और करने लगे सब गुणगान

“आमिर खान” का

पात्र हैं अवश्य धन्यवाद के

“आमिर खान”

दौड़ा दिया जिन्हों ने

एक मुख्य मंत्री को

पर देखो तो

झांक कर अपने अन्दर भी

क्या हमारे पास कोई

आत्मा ही नहीं

जो करते रहते हैं

घोर अपराध

और हो जाते हैं नेत्रहीन

घोर समस्याओं को देखकर

लिखा बहुत

तसलीमा नसरीन ने

तथा और विद्वानों ने भी

इस विषय पर

हो चुके हैं किन्तु हम

निपुण अनदेखी में

हमें जगाने को तो चाहिए

कोई रामदेव, अन्ना तथा

आमिर खान

अन्यथा हम तो रह जायेंगे

सोते हुए ही

और जागेंगे भी

तो थोड़ी सी देर को

मतलब क्या हमें किसी से

हाँ दे सकते हैं हम गाली

सोते हुए भी राजनीतिज्ञों को

ऐसा है यह राष्ट्र हमारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here