महाभियोग का फोग !

देवेंन्द्रराज सुधार 

लोकतंत्र में विपक्ष गलत कामों को रोकता है। वह सत्ता पक्ष की तानाशाही पर नकेल कसता है। शक्तियों के अविवेकपूर्ण उपयोग पर नजर गड़ाए रखता है। एक मजबूत विपक्ष नियमों और सिद्धांतों की बुनियाद पर सत्ता पक्ष के लोगों की नाक में दम करके रखता है। लेकिन यह घोर विडंबना है कि नाक में दम करना वाला विपक्ष खुद ही दमा की बीमारी से जूझ रहा है। खटिया पर पड़े विपक्ष का शरीर भले ही ग्लूकोज की बोतलों का आदी हो गया हो लेकिन दिमाग़ अब भी उसका किसी शैतान से कम नहीं दौड़ रहा है। विपक्ष का मानना है कि भले ही अपना भला हो न हो लेकिन दूसरे का भला भी नहीं होना चाहिए। अगर दूसरे का भला हो गया तो उसका विपक्ष होने पर सबसे बड़ा कलंक है। इसलिए इस बार विपक्ष ने एक खुराफाती विचार को अपने विलेन मस्तिष्क में जन्म दिया और सीधे ही न्याय की देवी की इज्जत को खतरा बताकर उसके पुजारी को बर्ख़ास्त करने के लिए पूरे लोकतंत्र में ”महाभियोग का फोग” चला दिया। इस महाभियोग के फोग ने पूरी की पूरी जनता के मन में शक का रोग ला दिया।

विपक्ष ने विलेन के किरदार में घुसकर पुजारी को पूरी तरह से पस्त करने की पूरी प्लानिंग बना लीं। न्याय के पुजारी को रिटायर होने से पहले ही रिटायर करने के मंसूबे पाले विपक्ष विलेन को पता नहीं है कि भारतीय सिनेमा जगत में हीरो भले कितना ही दुबला पतला क्यों न हो लेकिन वह कभी विलेन को जीतने नहीं देता है। जब से भारतीय संविधान बना है, तब से यह परिपाटी चालू है। यह सही है कि ‘दाग अच्छे है’ वाले दाग अकसर पुजारी के चरित्र पर लगते रहे है लेकिन वे कभी सिद्ध नहीं हो पाए है। चूँकि विपक्ष अब विलेन बन चुका था तो लोकतंत्र की आड़ में षड्यंत्र को कैसे इतना जल्दी असफल होने देता। उसने पुजारी के चरित्र को तार-तार करने के लिए एक अच्छे खासी टीम भी जुटा ली। इस टीम में सम्मिलित जन भाडे पर खरीदे गये। सबको एटीएम के अंदर से निकलवा कर दो-दो हजार की हरी पत्ती का भोग महाभियोग के वास्ते चढ़ा कर राजी किया गया। सबका अंगूठा लिया गया। और एक फॉर्मेट बनाकर पेश कर दिया गया।

फॉर्मेट की जांच हुआ तो यह निकलकर सामने आया कि पुजारी के चरित्र पर एक अंगुली उठाने वाले विपक्ष के चरित्र पर बाक़ी की तीन अंगुलियां स्वत: ही उठ खड़ी हुई। हुआ यह कि भाडे पर लाये गये अधिकांशों की डेट एक्सपायर हो चुकी थी। बिना वैधता की सिम तो मोबाइल भी एक्सेप्ट नहीं करता, तो यहां कैसी चल जाती भला। विपक्ष विलेन ने सोचा होगा कि कानून तो अंधा है उसको क्या पता चलेगा। लेकिन उन्हे यह पता नहीं कानून मन की आंखों से सब देखता है। और यह पब्लिक है सब जानती है। परिणामतः विलेन के गालों पर करारा तमाचा पड़ा। जो कि हर बार पड़ता है। उसे इसकी आदत है। जब खुद के फायदे के लिए किसी शरीफ इंसान की शराफात को चुनौती देंगे तो उसकी शराफात भी कुछ तो शराफात दिखायेगी ना। इस तरह ”विनाश काले विपरीत बुद्धि” वाले विपक्ष की ”कुमति” ने न्यायालय की प्रतिष्ठा को ”क्षति” पहुंचायी। अत: क्षतिग्रस्त हुए न्याय के मंदिर की दरारों को जल्द ही भरवाने की आवश्यकता है क्योंकि मानसून आने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress